तीन तलाक बिल लोकसभा में पास, पक्ष में 245 और विपक्ष में पड़े 11 वोट

गुरुवार को शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही तीन तलाक़ बिल पर चर्चा शुरू हुई. वहीं विपक्ष बार-बार तीन तलाक बिल को संयुक्त चयन समिति के पास भेजने की मांग करने लगी. वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि महिलाओं के हक़ के लिए सभी पार्टियां साथ आएं.

गुरुवार को शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही तीन तलाक़ बिल पर चर्चा शुरू हुई. वहीं विपक्ष बार-बार तीन तलाक बिल को संयुक्त चयन समिति के पास भेजने की मांग करने लगी. वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि महिलाओं के हक़ के लिए सभी पार्टियां साथ आएं.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
तीन तलाक बिल लोकसभा में पास, पक्ष में 245 और विपक्ष में पड़े 11 वोट

लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 17 सितंबर 2018 को लोकसभा में नए सिरे से तीन तलाक़ बिल पेश किया गया. इससे पहले मॉनसून सत्र के दौरान तीन तलाक़ बिल को लोकसभा में पारित करा लिया गया था लेकिन राज्य सभा में यह पास नहीं हो पाया. जिसके बाद सितंबर महीने में तीन तलाक़ को लेकर मोदी सरकार अध्यादेश लेकर आई और इसे लागू करा दिया. बता दें कि अध्यादेश की अधितकम सीमा 6 महीने की होती है. इस दौरान सरकार को सत्र के दौरान बिल को दोनों सदनों मे पास कराना होता है, जिसके बाद वो पूर्णत: क़ानून बन पाता है.

Advertisment

गुरुवार को शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही तीन तलाक़ बिल पर चर्चा शुरू हुई. वहीं विपक्ष बार-बार तीन तलाक बिल को संयुक्त चयन समिति के पास भेजने की मांग करने लगी. वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि महिलाओं के हक़ के लिए सभी पार्टियां साथ आएं. बता दें कि लोकसभा में तीन तलाक बिल कराने के लिए बीजेपी ने पहले ही अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हीप जारी किया है, वहीं कांग्रेस ने भी अपने सांसदों को व्हीप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा है.

Source : News Nation Bureau

parliament live updates triple talaq lok sabha rajya sabha Ravi shankar Prasad congress BJP
Advertisment