logo-image

Parliament Highlights : सरकार तैयार, होली के बाद 11 तारीख को होगी दिल्ली हिंसा पर चर्चा

वहीं बताया जा रहा है कि संसद में दिल्ली हिंसा को लेकर आज भी हंगामा हो सकता है

Updated on: 03 Mar 2020, 09:49 AM

नई दिल्ली:

बजट सत्र (Budget Session) का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है. संसद का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. ऐसे में अब मंगलवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने चैंबर में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है.  ये बैठक संसद में चल रहे गतिरोध और सांसदों के अमर्यादित व्यवहार को लेकर बुलाई गई है. वहीं बताया जा रहा है कि संसद में दिल्ली हिंसा को लेकर आज भी हंगामा हो सकता है. बता दें, बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ था और 11 फरवरी तक चला था. दूसरा चरण आज 2 मार्च से शुरू हो रहा है.

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

दिल्ली हिंसा पर  चर्चा के लिए सरकार तैयार है. संसद में इस पर चर्चा होली के बाद 11 तारीख को होगी

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

इसी बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके लिए वह संसद भवन पहुंच चुके हैं. 



calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले लोकसभा स्पीकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी शख्स अपनी सीट से उठकर दूसरे की सीट पर जाएगा वो पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाएगा.

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं लोकसभा भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

स्पीकर ने कहा, दूसरे की सीट पर जाने पर कार्यवाही होगी. 

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार- सरकार

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

कार्यवाही के दौरान कांग्रेस ने दिल्ली हिंसा पर तुरंत चर्चा की मांग की

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

सर्वदलीय बैठक के बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. इस कार्यवाही के शुरू होते ही हंगामा हो गया जिसके बाद लोकसभा स्पीकर सख्त नजर आए

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, हमलोग देश के लिए लड़ रहे हैं और कुछ लोग पार्टी के लिए. आखिर भारत माता की जय बोलने में क्‍या दिक्‍कत है. मनमोहन सिंह का नाम लिए बिना पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री को भारत माता की जय बोलने में बू आती है.

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा, सभी देशहित में काम करें देशहित से ऊपर कुछ भी नहीं

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक जारी है



calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई और मणिका टैगोर ने  दिल्ली हिंसा पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है

calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता विनोद सोनकर शास्त्री की गाड़ी का टायर फटा

पार्लियामेंट गेट में एंट्री के वक़्त उनकी गाड़ी के ठीक पीछे एक गाड़ी ने सुरक्षा उपकरण के बूम बैरियर को हिट किया जिससे सुरक्षा उपकरण एक्टिवेट हो गये और फिर रोड पर लगे स्पाइक एक्टिवेट हो गये. जिसकी चपेट में सोनकर की गाड़ी आ गयी और उसका टायर पंचर हो गया

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद मिश्रा ने दिल्ली में हिंसा को लेकर राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है



calenderIcon 09:52 (IST)
shareIcon

वहीं संसद में बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में पहुंच चुके हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. ये बैठक संसद पुस्तकालय भवन में हो रही है