logo-image

Loksabha : अमित शाह का बड़ा खुलासा- अंकित शर्मा की हत्या का सुराग भी वीडियो फुटेज में, विपक्ष का हंगामा जारी

दिल्ली दंगों पर लोकसभा में चर्चा के लिए 2 घंटे का समय रखा गया है. वहीं, कांग्रेस के सात सांसदों का निलंबन वापस हो गया है. ये फैसला सर्वदलीय बैठक में लिया गया.

Updated on: 11 Mar 2020, 07:44 PM

नई दिल्‍ली:

पार्लियामेंट में बुधवार को बजट सत्र जारी है आपको बता दें कि यह दूसरे चरण का आज छठा दिन है और इस दौरान दिल्ली दंगों को लेकर लोकसभा में चर्चा जारी है. आज गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली दंगों पर अपनी बात रखेंगे. आपको बता दें कि दिल्ली दंगों पर लोकसभा में चर्चा के लिए 2 घंटे का समय रखा गया है. वहीं, कांग्रेस के सात सांसदों का निलंबन वापस हो गया है. ये फैसला सर्वदलीय बैठक में लिया गया.

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

कोई बख्शा नही जाएगा चाहे वे किसी भी धर्म के हो,जाति के हो या पार्टी के होः अमित शाह

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पार्टी जो कह रही है वह मैं उन्हें याद दिला रहा हूंः अमित शाह

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

3000 सिख भाई दंगों में मारे गए थे और एक भी दंगाई तब तक पकड़ा नही गया जबतक बीजेपी की सरकार नही आईः अमित शाह

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

हमने कभी नहीं कहा कि बड़ा दरख्त गिरने से धरती कांपती हैः अमित शाह

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

वो कह रहे थे कि हमारे समय मे दंगे होते है. 76% लोग दंगो में कांग्रेस के शासन में मारे गये हैंः अमित शाह

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

जुबैर के कातिलों को हम नही छोड़ेंगे लेकिन ओवैसी जी अगर शर्मा के कातिलों पर भी बोले होते तो सदनं का भला हो जाताः अमित शाह

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

दिल्ली दंगों के दौरान मस्जिद भी जली है, मंदिर भी जले हैं. मैं सबके लिए दुःख व्यक्त करता हूंः अमित शाह

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

दिल्ली दंगों के दौरान जो भी दंगाई मकान और दुकान जलाते हुए दिखाई दे रहे हैं उनकी सारी प्रॉपर्टी जब्त होगीः अमित शाह

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

60 अकाउंट दंगों के पहले शुरू हुए और उसके बाद बन्द हो गएः अमित शाह

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

इसी हेट स्पीच के बाद घटनाएं शुरू हुई और दंगो में 24 को तब्दील हुआः अमित शाह

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

बयान वापिस लेने से कुछ नही होता है. सोशल मीडिया के जमाने में हेट स्पीच वायरल होने में देर नहीं लगती और तभी दंगे होते हैंः अमित शाह

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

19 फरवरी को पठान कहते है 15 करोड़ हम 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे और 24 को दंगा हो गयाः अमित शाह

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

17 फरवरी को यूनाइटेड अगेंस्ट हेट नाम का संगठन चलाते है. आह्वान करते हैं 25 को जब ट्रम्प आयेंगे तो सबको बताने के लिए, हुक्मरान के खिलाफ सड़को पर आने एक आह्वान करते हैः अमित शाह

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

14 के बाद 16 को शाहिन बाग का धरना शुरू हो गयाः अमित शाह

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

14 दिसम्बर को रामलीला मैदान की रैली में कहते है कि घर के बाहर निकलो, आर पार की लड़ाई लड़ो, अभी नही तो कब निकलोगेः अमित शाह

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

CAA के विरोध करने वाले शांति से बैठे थे और समर्थक जब निकले तो दंगे हुए दादा समर्थन में देश भर में रैलियां निकली है और कही पर भी दंगे नहीं हुएः अमित शाह

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

मैं आज भी पूरे सदन को कहना चाहता हूं. ये जो शरणार्थी आये, वीजा और नागरिकता के लिए 57 बार धर्म का जिक्र हैः अमित शाह

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

हमने आंतरिक विभाजन के जरिये बिल नही पास किया था. पूरी चर्चा के बाद किया था, CAA के बिल पर पूरी स्पष्ठता थीः अमित शाह

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

दिल्ली में दंगा करने वाले एक इंच भी इधर से उधर नहीं भाग पाएंगे. किसी भी निर्दोष को अरेस्ट नही किया जाएगाः अमित शाह

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

आईएस के तीन लोग भी पुलिस की गिरफ्त में हैं ये लोग सोशल मीडिया के जरिये लोगो को गुमराह कर रहे थेः अमित शाह

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

3 लोग जो दिल्ली दंगो को फाइनेंस करने वाले है उन्हें पुलिस से पकड़ा हैः अमित शाह

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

कितनी राशि हवाला से आई है, किस किस संस्था से आई है, इसको भी हमने खंगाला हैः अमित शाह

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

गिरफ्तार किए गए लोगों पर 49 से ज्यादा आर्म्स एक्ट के केस रजिस्टर्ड किये हैः अमित शाह

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

नरेंद्र मोदी सरकार ऐसे किसी भी व्यक्ति को नही बख्शेगी जिनका दिल्ली दंगों में किसी प्रकार का रोल रहा होः अमित शाह

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

40 टीमें बनाई जो दंगाइयों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया में दिन रात लगी हैः अमित शाह

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

जवाब के समय ऐसे जाना, लोकतंत्र की अच्छी परम्परा नही है. ये सही नहीं है की चर्चा की मांग करो अपनी बात करो और निकल लोः नितिन गडकरी

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

वो गृहमंत्री के भाषण को सुनना नहीं चाहते क्योंकि उनके पास हिम्मत नहीं है सुनने कीः नितिन गडकरी

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

अमित शाह के जवाब देने के दौरान कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट किया

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

300 से ज्यादा लोग यूपी से आये थे जो इन वीडियोज में मौजूद हैं. 24 की रात को 10 बजे यूपी का बॉर्डर सील कर दिया गया थाः अमित शाह

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

सॉफ्टवेयर कपड़े और धर्म नही देखता बल्कि सबूत देखता हैः अमित शाह

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

हजारों की संख्या में वीडियो आए हैं जिसमें अंकित शर्मा के हत्या का भी किसी वीडियो में मिलना तय हैः अमित शाह

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

25 से ज्यादा कंप्यूटर पर फुटेज का एनालिसिस हो रहा हैः अमित शाह

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

दिल्ली हिंसा में अबतक 2647 लोग हिरासत में लिये गये हैः अमित शाह

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

27 तारीख से आज तक 700 से ज्यादा FIR दर्ज हुई है. यह दोनों कम्युनिटी के लोगो पर गईः अमित शाह

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

दिल्ली दंगों के गुनहगारों को पकड़ने की व्यवस्था भी है ः अमित शाह

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

23 को 30 कंपनी यह पहले से थी 24 को 30 प्लस 40 कम्पनी भेजी उसके बाद से 80 कम्पनियां यहां तैनात हैः अमित शाह

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

दिल्ली दंगों के दौरान 50 से ज्यादा लोगो की जान गई, 1000 करोड़ का नुकसान हुआःअमित शाह

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

ऐसी संकरी गलियों में दिल्ली दंगे हो रहे थे जहां पर बाइक का भी जाना संभव नहीं थाः अमित शाह

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

दिल्ली दंगों के दौरान हजारो करोड़ का नुकसान हुआः अमित शाह

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

पुलिस का काम उस समय दंगे रोकना थाः अमित शाह

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

मैं पूरे समय दिल्ली पुलिस के साथ थाः अमित शाह

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

मैं दंगों वाले स्थान पर इसलिए नहीं गया, क्यूंकि पुलिस मेरी सुरक्षा में लग जाती और उसके काम में बाधा उत्पन्न होतीः अमित शाह

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

मैं संयम के साथ इस देश की जनता और दुनिया के सामने सच्चाई पहुंचा पायाः अमित शाह

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

दिल्ली दंगों के दौरान आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या का सुराग भी वीडियो फुटेज में मिला हैः अमित शाह

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

मेरे संसदीय क्षेत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यक्रम थाः अमित शाह

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

एनएसए अजित डोभाल को मैंने ही दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए भेजा थाः अमित शाह

calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

विपक्ष तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है जो कि गलत हैः अमित शाह

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

दिल्ली पुलिस ने 36 घंटों में दंगों को रोकाः अमित शाह

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

दिल्ली पुलिस ने दंगों को फैलने से रोका ः अमित शाह

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

दंगा प्रभावित क्षेत्रों मे लगभग 20 लाख की आबादी रहती हैः अमित शाह

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

अधीर रंजन खून की होली की बात कर रहे हैंः अमित शाह

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

दिल्ली दंगों को देश-दुनिया के सामने अलग रंग दिया जा रहा हैः अमित शाह

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

होली पर शांतिपूर्ण माहौल रहे इसलिए मैंने सदन में होली के बाद चर्चा की बात कही थीः अमित शाह

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

25 फरवरी रात 11 बजे के बाद एक भी घटना नहीं हुई ः अमित शाह

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

दंगे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूंः अमित शाह

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

दिल्ली दंगों में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देता हूंः अमित शाह

calenderIcon 18:38 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी भावुक हो गए थे जब एक महिला ने उनकी तुलना भगवान से कर दी थी. दिल्ली हिंसा पर क्यों नहीं पिघला पीएम मोदी का दिलः ओवैसी

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

अंकित शर्मा और फैजान की हत्या की जांच की जरूरत हैः ओवैसी


 

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

मुझे इस बात का दुख है दिल्ली दंगों के दौरान 54 लोग मारे गए, गृह मंत्री क्यों नहीं बताते कि दिल्ली दंगों में अब तक कितने लोगों की गिरफ्तारियां हुईं हैंः ओवैसी

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

दिल्ली दंगों पर आप शर्मिंदा नहीं हैं बल्कि नाले में पड़े शवों पर आप गर्व करते हैं. मस्जिदें जलाई गईं. मस्जिद पर भगवा झंडे फहराए जा रहे थेः ओवैसी

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

दिल्ली में दंगों के दौरान जब देशवासियों को मारा जा रहा था तब ट्रंप के आगमन पर नेवी बैंड क्यों प्ले किया जा रहा थाः ओवैसी

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

दिल्ली हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- दिल्ली हिंसा सांप्रदायिक दंगा नहीं तबाही थी ये

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

दिल्ली दंगों के दौरान देश के प्रधानमंत्री लोगों की जान बचाने में नाकाम रहे : असदुद्दीन ओवैसी

calenderIcon 18:27 (IST)
shareIcon

सीएए के विरोध में शाहीन बाग में 20-25 लोगों ने शुरू किया था विरोध प्रदर्शन, इसमें जब हजारों की तादाद में लोगों की संख्या बढ़ी तब गृहमंत्री और खुफिया एजेंसियां क्या कर रहीं थीं: विनायक राउत

calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

दिल्ली दंगों के दौरान इतने लोगों की जानें चली गईं, तब हमारे देश के गृहमंत्री और खुफिया एजेंसियां क्या कर रहीं थीं : विनायक राउत

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

जब दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली आए थे तब दिल्ली में दंगे हुए इससे हमारे देश की छवि खराब हुईः विनायक राउत

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

दिल्ली दंगों की स्थिति 26 फरवरी को सामान्य हुई थी जब एनएसए अजित डोभाल के सड़कों पर उतरे थेः सौगत रॉय 

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

दिल्ली दंगों के दौरान मैंने गृहमंत्री अमित शाह को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन पर मोटेरा में देखा था तो वो मीटिंग किसके साथ कर रहे थेः सौगत रॉय 

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

मीनाक्षी लेखी के जवाब पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने अमित शाह पर हमला बोला 

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

सरकार चाहती तो दंगा रोका जा सकता था

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल. उन्होंने कहा कि तीन दिन तक दंगा होता रहा. सरकार चाहती तो दंगा रुक सकता था. दिल्ली की मॉडर्न पुलिस भी दंगा रोक पाने में नाकाम रही. इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं. वह दिल्ली के दंगाग्रस्त इलाकों में क्यों नहीं गए.

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

25 फरवरी की सुबह अमित शाह ने फिर अधिकारियों के साथ बैठक की. हिंसा रोकने के लिए उन्होंने उच्च नेताओं से मुलाकात की. 26 फरवरी को उन्होंने फिर बैठक कीः मीनाक्षी लेखी

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

वारिस पठान ने कहा कि हम 15 करोड़ हैं लेकिन सबपर भारी पड़ेंगे, इनके बयानों के लिए कपिल मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया जा रहा हैः मीनाक्षी लेखी

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

इस बैठक में गृह मंत्रालय के सभी अधिकारी बैठक में थे. अमित शाह ने 1 बजे तक अधिकारियों को निर्देश दियाः मीनाक्षी लेखी

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

दिल्ली दंगों के दौरान गृहमंत्री अमित शाह 24 फरवरी को दिल्ली दंगों को लेकर बैठक कर रहे थेः मीनाक्षी लेखी

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

दिल्ली दंगों के दौरान हमने करोड़ो का नुकसान होते हुए देखाः मीनाक्षी लेखी

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

आज दिल्ली की जनता रो रही होगी क्योंकि दिल्ली के लोगों ने मुफ्त बिजली और पानी के लिए एक पार्टी को वोट दियाः मीनाक्षी लेखी

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

साल 2002 में गुजरात दंगे हुए लेकिन तब से गुजरात में आज तक कोई दंगा नहीं हुआः मीनाक्षी लेखी

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

आजादी के बाद से कांग्रेस के शासन में सबसे ज्यादा दंगे हुए हैं टॉप टेन दंगे कांग्रेस के कार्यकाल में हुए हैंः मीनाक्षी लेखी

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने दिल्ली हिंसा पर सवाल उठाते हुए हंगामा करने की कोशिश की लेकिन बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने विपक्ष को जवाब देते हुए बताया कि किसके कार्यकाल में ज्यादा दंगे हुए हैं.