संसद का बजट सत्र कल अनिश्चितकाल के लिए हो सकता है स्थगित

देश में संसद का बजट सत्र अपने निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले यानी बृहस्पतिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने की संभावना है.

देश में संसद का बजट सत्र अपने निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले यानी बृहस्पतिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने की संभावना है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
parliament

संसद का बजट सत्र कल अनिश्चितकाल के लिए हो सकता है स्थगित( Photo Credit : File Photo)

देश में संसद का बजट सत्र अपने निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले यानी बृहस्पतिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने की संभावना है. आपको बता दें कि 31 जनवरी को संसद का बजट सत्र शुरू हुआ था और इसका प्रथम चरण 11 फरवरी को पूरा हुआ था. प्रथम चरण में आम बजट पेश किया गया था. इसके बाद 14 मार्च से इस बजट सत्र का दूसरा चरण स्टाट हुआ था और बजट सत्र के मूल कार्यक्रम के मुताबिक सत्र आठ अप्रैल तक चलना है.

Advertisment

आपको बता दें कि इस बार बजट सत्र में कई बिलों पर विस्तार से बहस हुई और दोनों सदनों से कई बिलों को पास भी किया गया है. महंगाई को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने का भी प्रयास किया है. 

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha rajya-sabha Parliament budget session
      
Advertisment