logo-image

LIVE : सड़क पर भी चलती हैं निजी कारें तो रेलवे के निजीकरण का विरोध क्यों- पीयूष गोयल

बजट सत्र (Budget Session) : संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. आज सुबह 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होगी. संसद के बजट सत्र के आज हंगामेदार रहने के आसार हैं.

Updated on: 16 Mar 2021, 08:41 AM

नई दिल्ली:

बजट सत्र (Budget Session) : संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. आज सुबह 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होगी. संसद के बजट सत्र के आज हंगामेदार रहने के आसार हैं. निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के मसले पर हंगामा हो सकता है. लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने स्थगन नोटिस दिया है तो राज्यसभा में राजद सांसद मनोज झा ने भी नोटिस दिया है. बीते दिनों में भी संसद के दोनों सदनों में कई मुद्दों को लेकर हंगामा हुआ. किसानों के मसले पर विपक्ष सरकार को घेरे हुए तो महंगे होते पेट्रोल-डीजल को लेकर भी हंगामा देखने को मिल रहा है.

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

कृषि मंत्री ने सदन को बताया, कर्जमाफी योजना के पक्ष में नहीं है सरकार

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में बताया कि भारत सरकार ने पिछले तीन वर्षों के दौरान कोई भी कृषि ऋण माफी योजना लागू नहीं की है और सरकार इसके पक्ष में भी नहीं है.

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

'सड़क पर भी चलती हैं निजी कारें, रेलवे के निजीकरण का विरोध क्यों'

लोकसभा में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सड़कें भी राष्ट्रीय संपत्ति हैं. लेकिन उस पर निजी कारें चलती हैं. ऐसे में रेलवे के निजीकरण का विरोध क्यों किया जा रहा है.


calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

बीजेपी ने अपने लोकसभा सदस्यों को कल के लिए व्हिप जारी किया

बीजेपी ने कल के लिए लोकसभा में 3 लाइन का व्हिप जारी किया है. महत्वपूर्ण बिजनेस के चलते सदस्यों को सदन में रहने के लिए कहा गया है.

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने राज्यसभा में सभापति के सामने उठाया स्वपन दासगुप्ता का मामला

तृणमूल कांग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा स्वपन दासगुप्ता के उच्च सदन का सदस्य होने के बावजूद पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरने का मुद्दा उठाए जाने के बाद अब कांग्रेस ने भी इसे मुद्दा बना दिया है.

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

'राजद्रोह' के मुद्दे पर कांग्रेस को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का जवाब

'राजद्रोह' के मुद्दे पर कांग्रेस को जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस अपना इतिहास न भूले. उसने हिंसा के तहत बड़े बड़े नेताओं को जेल भेजा था.

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

लोकसभा में कांग्रेस ने आज 'राजद्रोह' का मुद्दा उठाया

लोकसभा में कांग्रेस ने आज 'राजद्रोह' का मुद्दा उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर कानून के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है.

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

केंद्र सरकार के GNCTD बिल को लेकर AAP का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद भवन परिसर में केंद्र सरकार के GNCTD एक्ट में बदलाव के लिए संशोधन बिल लाने के लेकर प्रदर्शन किया. 

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

IPU के अध्यक्ष दुआरते पशेको ने सांसदों को संबोधित किया

सांसदों को संबोधित करते हुए IPU के अध्यक्ष दुआरते पशेको ने कहा कि इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन (IPU) संसदीय कूटनीति की सबसे पुरानी संस्था है, इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन 130 साल पुरानी संस्था है. IPU ने अपने कामों की वजह से दो नोबेल शांति पुरस्कार जीते. IPU सबके लिए लोकतंत्र की रक्षा करता है.

calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

दुआरते पशेको संसद के सेंट्रल हॉल पहुंचे

इंटर पार्लियामेंट यूनियन के अध्यक्ष दुआरते पशेको संसद के सेंट्रल हॉल पहुंचे हैं. लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन(IPU) के अध्यक्ष दुआरते पशेको का संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में स्वागत किया. दुआरते पशेको थोड़ी देर में सांसदों को संबोधित करेंगे.


calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

राज्यसभा में राजद सांसद ने नोटिस दिया

निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के मसले पर राज्यसभा में राजद सांसद मनोज झा ने नोटिस दिया है.

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

लोकसभा में कांग्रेस सांसद ने स्थगन नोटिस दिया

निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के मसले पर लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने स्थगन नोटिस दिया है.

calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

बैंक कर्मचारियों के मसले पर आज संसद में हो सकता है हंगामा

आज संसद में निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के मसले पर हंगामा होने के आसार हैं.