logo-image

संसद में कश्मीर समस्या के लिए गृहमंत्री ने कांग्रेस को बताया जिम्मेदार, 'नेहरू' का नाम लेने पर हंगामा

गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन आगे बढ़ाने के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे परिवार को आरक्षण देने के प्रस्ताव संबंधित बिलो पर चर्चा कर रहे हैं

Updated on: 28 Jun 2019, 05:19 PM

नई दिल्ली:

संसद में बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन आगे बढ़ाने के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे परिवार को आरक्षण देने के प्रस्ताव संबंधित बिलो पर चर्चा कर रहे हैं. अमित शाह ने संसद में कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार ने आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और मुझे यकीन है कि हम अपने नागरिकों की मदद से इसे हासिल करने में सफल होंगे.'

93 बार कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में लगाए राष्ट्रपति शासन

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर वार करते हुए अमित शाह ने कहा, 'वे कह रहे हैं कि हम जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को रौंद रहे हैं. इस समय से पहले, अब तक 132 बार, अनुच्छेद 356 लगाया गया है (राष्ट्रपति शासन), जिसमें से 93 बार कांग्रेस ने किया है. अब ये लोग हमें लोकतंत्र सिखाएंगे?'

गृह मंत्री अमित शाह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, 'कश्मीर में आतंकवाद के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. कश्मीर समस्या के लिए सरदार पटेल की राय नहीं ली गई थी. कांग्रेस जैसा देश चलाती थी वैसा हम नहीं चलाते हैं.'

देश के विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे. घाटी में लोकतंत्र बहाल रखना हमारी पहली प्राथमिकता है. आज बंगाल भारत में है तो इसका श्रेय श्यामा प्रसाद जी को है. जम्मू-कश्मीर के चुनाव में सरकार का दखल नहीं है. देश के विभाजन के लिए सिर्फ कांग्रेस जिम्मेदार है. नेहरू की भूल आज देश भुगत रहा है. बीजेपी आतंकियों को घर में घुसकर मारने पर विश्वास करता है.'

और पढ़ें:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बीजेपी पर निशाना, कहा- इतिहास तोड़नो मरोड़ने वाले कभी इतिहास नहीं बनते

अमित शाह ने कहा कि युद्धविराम के लिए किसने वापस बुलाया? यह जवाहरलाल नेहरू थे जिन्होंने इसे किया और उस हिस्से (पीओके) को पाकिस्तान को दे दिया. आप कहते हैं कि हम विश्वास में नहीं आते, लेकिन नेहरू जी ने तत्कालीन एचएम को विश्वास में लिए बिना ऐसा किया. इसलिए मनीष (तिवारी) जी हमें इतिहास नहीं सिखाए. 

अमित शाह ने कहा कि हम टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य नहीं है

अमित शाह ने कहा कि भारत को तोड़ने वालों की मंशा कभी पूरी नहीं होगी. हम टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य नहीं हैं. भारत के विरोध करने वाले के मन डर होना चाहिए. जमाए-ए-इस्लामी पर अब तक बैन क्यों नहीं लगा. आप किसे खुश करना चाहते थे? यह भाजपा सरकार थी जिसने जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगा दिया था. जेकेएलएफ पर प्रतिबंध किसने लगाया? यह भाजपा ने ही किया था.

कश्मीर की समस्या के जड़ में जाना होगा

आज कांग्रेस सवालों का जवाब देने से बच रही है. कश्मीर की समस्या के जड़ में जाना होगा. कश्मीर में सिर्फ तीन परिवारों का ही शासन क्यों है. हम कश्मीर के लोगों को गले लगाना चाहते हैं. अमित शाह ने कहा कि पहले कांग्रेस के इशारे पर चुनाव आयोग काम करता था. चुनाव आयोग जब भी तय करेगा तब घाटी में चुनाव होगा.

इसे भी पढ़ें:जम्‍मू-कश्‍मीर में साल के अंत में होंगे चुनाव, राष्‍ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्‍ताव पेश

सीमा पर रहने वालों की जान बहुत कीमती है. कुछ लोगों ने कश्मीर के लोगों के मन में डर पैदा किया है. हम कश्मीर की जनता की चिंता करने वाली सरकार हैं. कांग्रेस की सरकार में जनता के अधिकार छिन गए. धर्म के आधार पर देश का बंटवारा गलत है. हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को 80 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया है.

संसद में अमित शाह के भाषण के दौरान कई बार कांग्रेस ने हंगामा किया. नेहरू जी का नाम लेने पर कांग्रेस ने काफी हो हल्ला किया. वहीं, लोकसभा में पाकिस्तान शेम-शेम नारे भी लगे हैं.