Pariksha Pe Charcha LIVE: बच्चों पर दबाव बनाने के बजाय उन्हें प्यार से प्रेरित करें अभिभावक- पीएम मोदी

इस बार खासतौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने और प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा

इस बार खासतौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने और प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Pariksha Pe Charcha LIVE: बच्चों पर दबाव बनाने के बजाय उन्हें प्यार से प्रेरित करें अभिभावक- पीएम मोदी

परीक्षा पे चर्चा के लिए पहुंचे पीएम मोदी( Photo Credit : फोटो- ANI)

आगामी बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं (Exam) से पहले प्रधानमंत्री मोदी आज देश के छात्र-छात्राओं को 'गुरु मंत्र' देंगे. राजधानी दिल्ली (Delhi) के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री आज छात्रों से 'परीक्षा पे चर्चा' चर्चा करेंगे. कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 11 बजे होगी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) छात्रों और शिक्षकों से परीक्षा के तनाव को दूर करने पर संवाद करेंगे. छात्रों के अलावा शिक्षक और अभिभावक भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस बार खासतौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने और प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम में करीब 2,000 छात्र और शिक्षक भाग लेंगे, जिनमें से 1050 छात्रों का चयन निबंध प्रतियोगिता के जरिए किया गया है.

Source : News Nation Bureau

PM modi Prime Minister Narendra Modi Students Pariksha Pe Charcha
Advertisment