2014 में जो चिंगारी मिली, उसके बाद पूरे देश में रोशनी का माहौल बनता गया : दिल्ली सीएम
इम्तियाज अली ने पहलगाम में मनाया अपनी मां का 75वां जन्मदिन
IND vs ENG: शुभमन गिल ने रचा एक और इतिहास, गांगुली-धोनी, रोहित और विराट से निकले आगे, बने पहले भारतीय कप्तान
मीनाक्षी बाहिनीपति को नियुक्त किया गया ओडिशा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष
आतंक के खिलाफ BRICS का 'ज़ीरो टॉलरेंस' अलर्ट! जम्मू-कश्मीर हमले की निंदा, युद्धविराम और शांति की अपील
IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट की ऐतिहासिक जीत के 5 सबसे बड़े हीरो, एक ने जीता 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड
भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने के लिए पीएम मोदी का विजन सराहनीय: सीपी सिंह
गोपाल राय का केंद्र पर तंज, 'देश का पैसा लेकर विदेश कैसे भाग जाते हैं लोग?'
मुजफ्फरनगर में मोहर्रम के जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न, ताजिया कर्बला में दफन

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में न्यूज़ नेशन के दर्शक के सवाल का पीएम मोदी ने दिया यह जवाब

न्यूज़ नेशन के एक दर्शक ने सवाल करते हुए कहा कि 'अलग-अलग छात्रों की अलग-अलग मज़बूती होती है ऐसे में कोई यह कैसे उम्मीद कर सकता है कि सभी छात्र गणित और विज्ञान विषय में भी निपुण ही होंगे.'

न्यूज़ नेशन के एक दर्शक ने सवाल करते हुए कहा कि 'अलग-अलग छात्रों की अलग-अलग मज़बूती होती है ऐसे में कोई यह कैसे उम्मीद कर सकता है कि सभी छात्र गणित और विज्ञान विषय में भी निपुण ही होंगे.'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में न्यूज़ नेशन के दर्शक के सवाल का पीएम मोदी ने दिया यह जवाब

न्यूज़ नेशन के दर्शक के सवालों का जवाब देते हुए पीएम मोदी (एएनआई)

परीक्षा पर चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2.0) संस्करण के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने छात्रों और उनके अभिभावकों से तनाव रहित परीक्षा को लेकर चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. PM नरेंद्र मोदी ने 'परीक्षा पर चर्चा' के दौरान कहा, 'दबाव से परिस्थिति बिगड़ जाती है, बच्चे पर परीक्षा का दबाव न बनाएं. माता-पिता को भी ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे पर अनावश्यक दबाव न बनाया जाए. माता-पिता को बच्चों पर अपने सपने नहीं थोपने चाहिए.'

Advertisment

इस दौरान आपके पसंदीदा चैनल न्यूज़ नेशन के एक दर्शक ने सवाल करते हुए कहा कि 'अलग-अलग छात्रों की अलग-अलग मज़बूती होती है ऐसे में कोई यह कैसे उम्मीद कर सकता है कि सभी छात्र गणित और विज्ञान विषय में भी निपुण ही होंगे.'

इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि 'आपकी चिंता बेहद स्वाभाविक है. घर में तमाम सुझाव मिलता है लेकिन सही मार्गदर्शन नहीं मिलता, नतीजा यह होता है कि आप भ्रमित हो जाते हैं. आप अपने बारे में सबसे बेहतर जानते हैं कि आपकी रुची किसमें हैं आपका जुनून क्या है? आप अपने अंदर की ताक़त को पहचानिए और पहले अगर आपने कोई बेहतर काम किया है तो उसका हवाला देते हुए अपने मां-बाप को समझाइए. अपने टीचर से बात कीजिए और अपने अंदर के कंफ्यूजन को ख़त्म कीजिए. मैं वड़ोदरा में विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच जाता रहता हूं ज़्यादातर छात्र कहते रहते थे कि मैं ग्रेजुएट हो जाऊं. एक छात्र ने कहा 'मैं राज करना चाहता हूं.' मैने पूछा कि राजनीति में जाओगे क्या? उसने कहा कि नेता तो आते जाते रहते हैं मैं बाबू बनना चाहता हूं. बाद में वह अच्छे पद पर काबिज हुआ.'

इससे पहले पीएम मोदी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा, 'आपकी कोई तारीफ करे या न करे, आपको खुद पर विश्वास होना चाहिए. आप अपने मन में बना लें कि मैं खुद एक ऐसी स्थिति पैदा करूंगा कि टीचर मुझे नोटिस करे. अभिभावकों का सकारात्मक रवैया भी बच्चे की जिंदगी की बहुत बड़ी ताकत बन जाता है.

और पढ़ें- स्कूली कार्यक्रम में बोले अरविंद केजरीवाल, बच्चों से प्यार करते हैं तो AAP को वोट करें मोदी को नहीं

पीएम मोदी ने आगे कहा कि टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. जो सफल लोग होते हैं, उन पर समय का दबाव नहीं होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्होंने अपने समय की कीमत समझी होती है. एग्जाम को हम एक अवसर माने तो इसमें मजा आएगा. मेरा तो सिद्धांत है कि कसौटी कसती है, कसौटी कोसने के लिए नहीं होती है. जो सफल लोग होते हैं, उन पर समय का दबाव नहीं होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने समय की कीमत समझी होती है.

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi news-nation Pariksha Pe Charcha Pariksha Pe Charcha news pariksha pe charcha 2019 pariksha pe charcha 2.0 narendra modi pariksha pe charcha pariksha pe charcha narendra modi pariksha pe charcha question
      
Advertisment