/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/19/52-GettyImages-502268992.jpg)
नोटबंदी: जानिये परेश रावल ने किसे कहा 'बंटी और बबली'
परेश रावल को हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हुए देखा गया है। इस बार भी वह अपनी बात रखने से नहीं चूके। लेकिन इस बार उन्होंने जो कहा है उसे सुनकर आप हंसने के साथसाथ हैरान भी हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें, केजरीवाल का केंद्र पर हमला, कहा- नोटबंदी 8 लाख करोड़ का घोटाला
मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का पूर्ण समर्थन करते हुए परेश रावल ने कहा, 'इस कदम से जलन खासकर उन लोगों को हो रही है जिनके पास काला धन है! ऐसे ही नेता, पत्रकार, व्यापारी, इत्यादि, अब आम लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं!'
My message to the people of our country #DeMonetisation#IAmWithModi@narendramodi@PMOIndia@BJP4India#oppositionXposedpic.twitter.com/ghuNRMbdI5
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 19, 2016
परेश रावल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इन दोनों को 'बंटी और बबली' बोल गए! आप भी सुनिये।
Source : News Nation Bureau