चार साल की बच्ची के दिल में छेद, माता-पिता ने नरेंद्र मोदी से लगाई मदद की गुहार

दिल की बीमारी से ग्रसित चार साल की एक बच्ची के माता-पिता ने खत लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इलाज के लिए मदद मांगी है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
चार साल की बच्ची के दिल में छेद, माता-पिता ने नरेंद्र मोदी से लगाई मदद की गुहार

चार साल की बच्ची के माता-पिता ने नरेंद्र मोदी से मांगी मदद (Getty Image)

दिल की बीमारी से ग्रसित चार साल की एक बच्ची के माता-पिता ने खत लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इलाज के लिए मदद मांगी है। बच्ची का नाम अराध्या है और उसके दिल में छेद है।

Advertisment

आराध्य के दिल में जन्म से ही छेद है, जिसका इलाज काफी महंगा है। बच्ची के मां बाप ने पीएम मोदी को गुरुवार को यह पत्र लिखा और अपने हालात के बारे में बताया। अराध्या के माता-पिता ने इस खत में अपनी आर्थिक तंगी का भी जिक्र किया है और कहा है कि वे अपनी बच्ची के इलाज़ का खर्चा नहीं उठा सकते है |

अराध्या के मां-बाप को उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी उनकी भी उसी तरह मदद करेंगे जैसा उन्होंने 2016 में वैशाली के लिए किया था। वैशाली भी ऐसी ही एक बीमारी से ग्रस्त थीं।

अराध्या की इलाज को लेकर फंड जुटाने के लिए एक कैंपेन भी आयोजित किया गया। अराध्या के एक रिश्तेदार ने बताया कि इस कैंपेन को देश में अंगदान को बढ़ावा के लिए आयोजित किया गया है, जिसकी बहुत जरूरत है।

वहीं, आराध्या के अंकल ने कहा कि 'हम आराध्या के जल्दी से ठीक होने और पीएम की सहायता हासिल करने के लिए एक अभियान चला रहे है| यह अभियान 19 मार्च को शुरू होगा और मेरी आशा है कि अधिक से अधिक लोग आकर इससे जुड़ेंगे।'

यह भी पढ़ें: नेशनल हेल्थ पॉलिसी: जानें क्या है यह और कैसे होगा आपका 'मुफ्त इलाज', क्या है सरकार का प्लान?

अराध्या के अंकल ने बताया, 'आराध्या अभी घर पर है और उसे 15 दिन बाद तीन दिन के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ेगा | जब मैंने यह सुना कि मेरी भतीजी इस समस्या से झूज रही है तो मैंने वैशाली यादव के परिवार से सलाह ली। मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि वे जल्द ही जवाब दें।'

वैशाली के सगे सम्बन्धियो में से एक प्रताप यादव भी आराध्या के समर्थन में आये और बताया 'आराध्या को मदद कि जरुरत है और हम सब उसकी मदद के लिए खड़े है | मुझे बहुत ख़ुशी हुई थी जब वैशाली के केस में पीएम मोदी ने सकारात्मक जवाब दिया था | 'सेव आराधया' के नाम से 19 मार्च को शुरू होने वाले अभियान में वैशाली भी हिस्सा लेगी। इसमें विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें: क्या है बीएमआई और दिल के दौरे को मापने के लिए क्यों है ये अहम, जानिए

HIGHLIGHTS

  • चार साल की अराध्या के दिल में है छेद, माता-पिता ने मांगी मदद
  • इलाज काफी महंगा, पीएम मोदी को लिखा खत
  • फंड जुटाने के लिए चल रहा है कैंपेन, फिलहाल घर पर है अराध्या

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Heart Disease
      
Advertisment