/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/29/58-anita.jpg)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की प्रमुख अनिता करवाल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की प्रमुख अनिता करवाल ने कहा है कि दोबारा परीक्षा कराने का फैसला छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा-12 का अर्थशास्त्र और कक्षा-10 का गणित का प्रश्नपत्र बुधवार को लीक हुआ था। सीबीएसई ने पहले ही दोनों विषयों की परीक्षा दोबारा कराने की लेने की घोषणा कर दी है।
उन्होंने कहा, 'हमने छात्रों के हित में फैसला लिया है। हम उनके हित के लिये काम कर रहे हैं। जल्द ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी।'
इससे पहले सीबीएसई प्रमुख करवाल ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में सीबीएसई के पेपर लीक होने के संबंध में चर्चा की गई।
#WATCH 'We have taken decision in favour of the students. We are working for their good:CBSE Chief Anita Karwal on ANI reporter's question, 'What about the career of 16 lakh students?' #CBSEPaperLeakpic.twitter.com/QI0bpdhUD6
— ANI (@ANI) March 29, 2018
इधर सीबीएसई पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पेपर लीक की वजह से सीबीएसई 10वीं की गणित और 12 वीं की इकोनॉमिक्स की परीक्षा की तारीख का ऐलान जल्द करेगी।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'सीबीएसई सोमवार या मंगलवार को कक्षा 10 गणित और कक्षा 12 अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा की अगली तारीख घोषित कर सकता है।'
और पढ़ें: अन्ना ने तोड़ा अनशन, महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने पिलाया जूस
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा-12 का अर्थशास्त्र और कक्षा-10 का गणित का प्रश्नपत्र बुधवार को लीक हुआ था। सीबीएसई ने पहले ही दोनों विषयों की परीक्षा दोबारा लेने की घोषणा कर दी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि लीक के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस पहले से इस काम में लगी हुई है और एसएससी घोटाले में चार लोगों को पकड़ा जा चुका है। मुझे विश्वास है कि वह इस मामले में भी दोषियों को जल्द पकड़ लेगी। इसके अलावा हमने प्रश्नपत्रों को लीक करने वालों का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच भी शुरू की है।'
जावड़ेकर ने कहा कि वह छात्रों और अभिभावकों के प्रति सुहानभूति जताते हैं, जो लीक के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि करीब 16 लाख बेगुनाह छात्रों के साथ अन्याय न हो। यह सभी छात्र अब दोबारा से परीक्षा देंगे।
गौरतलब है कि पेपर लीक के बाद दिल्ली में छात्रों का प्रदर्शन जारी है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अभी तक 25 से अधिक लोगों से पूछताछ की है।
पुलिस ने शंका के आधार पर दिल्ली स्थित कोचिंग सेंटरों पर छापे मार रही है।
दिल्ली पुलिस को शक है कि दिल्ली के कोचिंग सेंटरों का पेपर लीक में हाथ हो सकता है। गुरुवार को पुलिस ने द्वारका, रोहिणी, राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेटरों पर छापेमारी की।
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर चुका एक व्यक्ति कोचिंग सेंटर चला रहा था और उसके इस लीक में शामिल होने की शंका है।
एक अधिकारी ने बताया, 'अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि इसमें सीबीएसई का कोई अधिकारी शामिल है ये नहीं, लेकिन जांच में इस तरह का कोई संकेत नहीं मिला है। हमने छात्रों और कोचिंग सेंटर में पढ़ा रहे टीचर्स से बात की है जिन्हें पेपरी की कॉपी मिली है। ताकि पता कर सकें कि लीक का स्रोत क्या था।'
और पढ़ें: इसरो के नाम नई कामयाबी, GSAT-6A संचार उपग्रह सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च
Source : News Nation Bureau