राजस्थान पुलिस के विशेष आपरेशन समूह (एसओजी) ने पेपर लीक के मामले में राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, एक विभागाध्यक्ष और एक पूर्व प्रोफेसर समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
इन सभी लोगों पर ग्रेजुएशन और मास्टर्स के पेपर लीक करने के आरोप हैं। एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि जिन लोगों पर विश्वविद्यालय की परीक्षा के प्रश्नपत्र बनाने और गोपनीयता की जिम्मेदारी थी वहीं लोग प्रश्नपत्र लीक कर रहे थे।
उमेश मिश्रा ने बताया कि एसओजी ने तीन मुकदमा दर्ज कर राजस्थान विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर जगदीश प्रसाद जाट, विश्वविद्यालय के गोविन्द पारीक को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि इन लोगों के साथ साथ एसओजी ने रिटायर्ड प्रोफेसर बीएल गुप्ता, बीकानेर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एनएस मोदी, उसके पुत्र निपुण मोदी, हनुमानगढ भादरा के प्रोफेसर काली चरण, जयपुर में एक बुक डिपो कर्मचारी शरद और एक अन्य को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
मिश्रा ने कहा कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती है। एसओजी का एक दल बांदीकुई गया हुआ है वहां तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अगर वे लोग इस मामले में संलिप्त पाए जाते हैं तो कार्यवाही हो सकती है।
इसे भी पढ़ेंः सीबीआई ने टीएमसी नेता मुकुल राय और मदन मित्रा समेत 13 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR
एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक ने बताया कि पेपर सेटर पर गोपनीयता की जिम्मेदारी थी उन लोगों ने ही अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गोपनीयता तोड़ दी।
इसे भी पढ़ेंः ट्रिपल मर्डर केस में शहाबुद्दीन बरी, कांग्रेस नेता की हुई थी हत्या
Source : News Nation Bureau