राजस्थान पुलिस ने पेपर लीक के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सरन और सुरेश ढाका के बारे में सूचना देने वाले को 25-25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
भूपेंद्र सरन और सुरेश ढाका दोनों फरार चल रहे हैं। दोनों राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी हैं। हालांकि, पुलिस ने राजस्थान में कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन दोनों फरार आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने दोनों मुख्य आरोपियों भूपेंद्र सरन व जाने-माने कोचिंग डायरेक्टर सुरेश ढाका पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
निजी कोचिंग निदेशक सुरेश ढाका जयपुर में वैशाली नगर क्षेत्र के नेमी नगर और भूपेंद्र सरन अजमेर रोड स्थित करणी विहार कॉलोनी का रहने वाला है। हाल ही में उदयपुर पुलिस के इनपुट पर जयपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। पड़ताल में सामने आया कि सुरेश कई राजनीतिक नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल कर रहा था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS