/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/08/76-sashikala.jpg)
File Photo
AIADMK महासचिव शशिकला नटराजन ने कहा है कि पनीरसेल्वम डीएमके के इशारों पर काम कर रहे हैं। इससे पहले पन्नीरसेल्वम ने शशिकला के खिलाफ खुला विद्रोह करते हुए कहा कि अम्मा मुझे सीएम बनाना चाहती थीं पर मुझे कार्रवाई की धमकी देकर इस्तीफा दिलवाया गया।
ओ पन्नीरसेल्वम के इस बयान के बाद जैसे तमिलनाडु में राजनीतिक भूचाल आ गया। मंगलवार देर रात शशिकला पोज़ गार्डन में AIADMK के कार्यकर्ताओं के साथ आपातकालीन बैठक करती नज़र आई।
तमिलनाडु में कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के बागी तेवर के बाद सत्तारूढ़ AIADMK ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद गंवाने की वजह से बागी हुए। पार्टी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी की महासचिव वी.के. शशिकला व अन्य के खिलाफ आवाज उठाई।
इसे भी पढ़ेंः राज्यपाल कानूनी सलाह के बाद ही शशिकला को दिलाएंगे सीएम की शपथ
ज़ाहिर है मंगलवार को ही तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम जयललिता के मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे वहां उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जयललिता की आत्मा ने मुझसे बात की। उन्होंने मुझे जनता को सच बताने को कहा। पन्नीरसेल्वम ने कहा कि शशिकला गुट मुझपर दबाव बना रहा है।
इसे भी पढ़ेंः तमिलनाडु के कार्यकारी सीएम पन्नीरसेल्वम की शशिकला से बगावत, जानिए उनके 7 बयान
#SasikalaNatarajan at the entry of her Poes Garden residence after meeting with ministers and party leaders #Chennaipic.twitter.com/eDAC7XBJXC
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
इसे भी पढ़ेंः AIADMK संकट गहराया, शशिकला ने पन्नीरसेल्वम के खिलाफ की कार्रवाई, पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से हटाया
इसे भी पढ़ेंः शशिकला को सीएम बनाने के लिये मुझसे जबरन इस्तीफा दिलाया गया
Source : News Nation Bureau