AIADMK घमासान: शशिकला बोलीं, 'अब दूसरे तरीके से लड़ेंगे लड़ाई'

शनिवार को एआईएडीएमके के कई वरिष्ठ नेताओं ने पन्नीरसेल्वम को साथ देने का वादा किया। इस बीच शशिकला ने कहा, 'कल (रविवार) वह दूसरे तरीके से लड़ाई लड़ेंगी।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
AIADMK घमासान: शशिकला बोलीं, 'अब दूसरे तरीके से लड़ेंगे लड़ाई'

शशिकला

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) में तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और शशिकला आमने-सामने हैं। जहां शशिकला समर्थक विधायक रिसॉर्ट में रखे गये हैं। वहीं पन्नीरसेल्वम को लगातार पार्टी नेताओं का साथ मिलता जा रहा है। शनिवार को एआईएडीएमके के कई वरिष्ठ नेताओं ने पन्नीरसेल्वम को साथ देने का वादा किया। इस बीच शशिकला ने कहा, 'कल (रविवार) वह दूसरे तरीके से लड़ाई लड़ेंगी।'

Advertisment

पार्टी प्रवक्ता और पूर्व मंत्री सी. पोन्नैयन ने शनिवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम खेमे का दामन थाम लिया। शनिवार को ही इससे पहले राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री के. पांडियाराजन भी पन्नीरसेल्वम गुट से जुड़ गए।

पांडियाराजन के साथ पार्टी के दो सांसद - अशोक कुमार और सुंदरम - ने भी पन्नीरसेल्वम का समर्थन कर दिया। शुक्रवार तक पांडियाराजन, पोन्नैयन, अशोक कुमार और सुंदरम शशिकला का समर्थन कर रहे थे। इससे पहले, पार्टी के राज्यसभा सांसद वी. मैत्रेयन भी पन्नीरसेल्वम गुट में शामिल हो गए हैं।

वीके शशिकला ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में उनके शपथ ग्रहण में विलंब का मकसद पार्टी को तोड़ना है। चेन्नई में रिसॉर्ट में उनका समर्थन करने वाले विधायकों के साथ एक बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे लगता है कि विलंब (शपथ ग्रहण में) पार्टी को तोड़ने के मकसद से किया जा रहा है।'

और पढ़ें: बंदी बनाकर रखे गए AIADMK विधायकों से पुलिस ने की पूछताछ

उनके मुताबिक, शनिवार तक उन्होंने राज्यपाल सी.विद्यासागर राव के फैसले का इंतजार किया। शशिकला ने कहा, 'कल (रविवार) वह दूसरे तरीके से लड़ाई लड़ेंगी।'

इससे पहले दिन में पार्टी के कार्यकर्ताओं से शशिकला ने कहा कि वह लोकतंत्र तथा न्याय में विश्वास करती हैं और शांति बनाए रखेंगी। उन्होंने कहा, 'कुछ वक्त के लिए हम शांत रह सकते हैं। उसके बाद जरूरत के हिसाब से हम सब मिलकर काम करेंगे।' शशिकला ने कहा कि एआईएडीएमके पार्टी लोहे के एक किले की तरह है, जिसे कोई नहीं हिला सकता।

Source : News Nation Bureau

General Secretary sasikala Panneerselvam AIADMK
      
Advertisment