जयललिता की मौत की जांच पर अड़े पन्नीरसेल्वम भूख हड़ताल पर बैठे, कहा- सीबीआई करे जांच

जयललिता का 5 दिसंबर को अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था।

जयललिता का 5 दिसंबर को अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
जयललिता की मौत की जांच पर अड़े पन्नीरसेल्वम भूख हड़ताल पर बैठे, कहा- सीबीआई करे जांच

ANI

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और उनके समर्थक बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौत की न्यायिक जांच की मांग करते हुए एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे हैं। यह विरोध प्रदर्शन तमिलनाडु, पुडुचेरी और करइकल के सभी जिला मुख्यालयों पर हो रहा है। यह सुबह नौ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा।

पन्नीरसेल्वम के समूह से जुड़े ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सांसद और विधायक भी इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। 

Advertisment

जयललिता का 5 दिसंबर को अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था। वह 75 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही थीं। 

पन्नीरसेल्वम समूह के सदस्यों ने जयललिता के निधन की स्थितियों पर संदेह जताया है। पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री रहने के दौरान जयललिता की मौत की न्यायिक जांच की घोषणा की थी। 

तमिलनाडु की सरकार ने 6 मार्च को जयललिता की चिकित्सा संबंधी जानकारी को सार्वजनिक करते हुए कहा था कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा मिली थी।

Panneerselvam Jayalalithaas
Advertisment