New Update
पंकज सरन (फाइल फोटो)
रूस में भारत के राजदूत पंकज सरन को मंगलवार को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया। उनका कार्यकाल दो वर्षो का होगा।
Advertisment
वर्ष 1982 बैच के आईएफएस अधिकारी सरन पिछले वर्ष जनवरी में रूस के लिए भारतीय राजदूत नियुक्त किए जाने से पहले बांग्लादेश में मार्च 2012 से दिसंबर 2015 तक भारतीय उच्चायुक्त रहे थे।
वह 2007 से 2012 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं।
IFS Pankaj Saran appointed as deputy NSA (National Security Advisor) pic.twitter.com/DRPx26UCEs
— ANI (@ANI) May 29, 2018
और पढ़ें: IRCTC ने वेबसाइट को किया अपग्रेड, पहले ही बता देगा वेटिंग टिकट कन्फर्म होगा या नहीं
Source : IANS