उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। प्रेमपुरी रामगंगा नदी खादर में बसा गांव है, जहां पर अक्सर तेंदुआ दिखाई देता है। स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह फिर एक तेंदुए को यूकेलिप्टिस के पेड़ पर देखा।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार यहां तेंदुए का जोड़ा देखा है। जिससे हर वक्त डर बना रहता है। ग्रामीण वन विभाग से तेंदुआ को पकड़वाने की मांग कर रहे हैं। जिले में अकसर तेंदुआ घूमते हुए देखा जाता है। कई बार तेंदुआ पालतू पशुओं को अपना शिकार बना चुका है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS