Advertisment

पंचकोसी परिक्रमा पूरी होने से पहले अयोध्या में बढ़ी सुरक्षा, जानिए क्या है वजह

अयोध्या में प्रशासन ने रामजन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
दिल्ली धमाके के बाद यूपी में अलर्ट, उत्तराखंड में भी बढ़ाई गई सुरक्षा

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

अयोध्या में अभी पंचकोसी परिक्रमा खत्म भी नहीं हुई है वहां की गलियां और सड़ों को सील किया जाने लगा है. गुरुवार की सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर रामजन्मभूमि की 15 किमी की परिधि में हिन्दू श्रद्धालुओं ने पंचकोसी परिक्रमा शुरू की यह परिक्रमा शुक्रवार को 11 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी. अयोध्या में प्रशासन ने रामजन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं. पंचकोसी परिक्रमा शुरू होने से पहले ही गुरुवार की सुबह से ही अयोध्या का नजारा बदला-बदला सा दिखाई देने लगा था. हर चेकपोस्ट-बैरियर पर आने-जाने वालों को सघन तलाशी के बाद ही रामनगरी की ओर बढ़ने की इजाजत दी जा रही थी. श्रद्धालुओं, साधु-संतों से लेकर रोज आने-जाने स्थानीय लोगों-व्यापारियों के बैग-झोले खंगाले गए.

पुलिस की इस सुरक्षा व्यवस्था के दौरान लोगों के मोबाइल के चार्जर तक रखवा लिए गए. आपको बता दें कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला कभी भी आ सकता है जिसके मद्देनजर अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. फैजाबाद के बेनीगंज में भी बैरियर लगा दिया गया है आपको बता दें कि इसके पहले कभी पंचकोसी परिक्रमा में यहां से कोई रोक-टोक नहीं होती थी. यहां से ट्यूशन जाने वाले बच्चों, दुकानदारों-कारोबारियों की बाइकें-साइकिलें तक अंदर जाने से रोक दी गईं हैं. इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखकर तमाम लोग वापस घर लौटने को मजबूर थे.

यह भी पढ़ें-अयोध्या मामले में न्यायालय के फैसले से पहले केंद्र ने राज्यों से अलर्ट रहने को कहा

अवध विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने बताया कि इतनी कड़ी सुरक्षा उन्होंने अयोध्या में कभी नहीं देखी. सदर बाजार से लेकर कैंट फैजाबाद तक फेरी लगाने वाले विक्रेता अपना सामान समेट कर पैदल बमुश्किल निकल पाए शहर के अतिसंवेदनशील विवादित परिसर के पीछे मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों की सड़कें और गलियों को लकड़ी की बल्लियों से सील कर दिया गया है, यहां से पैदल भी सड़क पर आने का रास्ता नहीं छोड़ा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-अयोध्या: गुरुवार को जय श्रीराम के जयकारों के साथ शुरू हुई पंचकोसी परिक्रमा

CM योगी ने की अपील
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने से पहले यूपी सरकार लगातार सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर रही है. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को यूपी के सभी डीएम और एसएसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई करें. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अयोध्या फैसले को लेकर जनता, नेताओं और धार्मिक गुरुओं के साथ सभी से संवाद लगातार बनाए रखें. 

यह भी पढ़ें-अयोध्या फैसला के मद्देनजर आरपीएफ ने जारी की एजवाइजरी, 80 प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई

80 स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
रेलवे पुलिस (RPF) ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद (Ram Birth Place and Babri Mosque Controversy) मामले में उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के फैसले के मद्देनजर गुरुवार को सुरक्षा तैयारियों पर अपने सभी मंडलों के लिए निर्देश वाला सात पृष्ठों का परामर्श जारी किया. सूत्रों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के परामर्श में जानकारी दी गई है कि उसके सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. उन्हें ट्रेनों की सुरक्षा में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि परामर्श में प्लेटफॉर्म्स, रेलवे स्टेशनों, यार्ड, पार्किंग स्थल, पुलों और सुरंगों के साथ-साथ उत्पादन इकाइयों और कार्यशालाओं में सुरक्षा जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है.

Ayodhya Case Verdict HPCommonManIssue PanchKosi Parikrama in Ayodhya Security tight in Ayodhya Ayodhya Panchkosi Parikrama
Advertisment
Advertisment
Advertisment