logo-image

पनामा में ओमिक्रॉन 17 नए मामले

पनामा में ओमिक्रॉन 17 नए मामले

Updated on: 29 Dec 2021, 09:15 AM

पनामा सिटी:

पनामा में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के 17 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 26 हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

मंत्रालय ने कहा कि गोर्गस मेमोरियल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ स्टडीज के अनुसार, नए ओमिक्रॉन मामलों में मंगलवार को 24 से 60 साल की 11 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मामले पनामा सिटी के महानगरीय क्षेत्र और पनामा प्रांत के सैन मिगुएलिटो के साथ-साथ पड़ोसी प्रांत पनामा ओस्टे में पाए गए।

मंत्रालय ने कहा, किसी भी कोरोना संक्रमित को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सभी आइसोलेशन में हैं।

मध्य अमेरिकी देश का पहला मामला 20 दिसंबर को एक 50 वर्षीय व्यक्ति में पाया गया था।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, संक्रमित लोगों में से एक को छोड़कर सभी ने दक्षिण अफ्रीका, कोलंबिया, स्पेन, अमेरिका या प्यूटरे रिको की यात्रा की थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.