गोवा : समुद्र तटों पर होगा को-वर्किं ग स्पेस की सुविधा, पर्यटक होंगे आकर्षित

गोवा : समुद्र तटों पर होगा को-वर्किं ग स्पेस की सुविधा, पर्यटक होंगे आकर्षित

गोवा : समुद्र तटों पर होगा को-वर्किं ग स्पेस की सुविधा, पर्यटक होंगे आकर्षित

author-image
IANS
New Update
Panaji Tourit

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

गोवा सरकार ने विशेष रूप से आईटी क्षेत्र के पेशेवरों को आकर्षित करने के लिए समुद्र तटों पर को-वर्किं ग को बढ़ावा देने का विकल्प चुना है, ताकि तकनीकी विशेषज्ञ काम करते समय तटीय मौसम का आनंद ले सकें।

Advertisment

पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने सन-सी-सैंड फॉमूर्ला में चौथा एस सॉफ्टवेयर को जोड़ा है।

खुंटे के अनुसार, पिछले कुछ सालों में वर्क फ्रॉम होम या किसी एक ऑफिस से काम करने के विकल्प के रूप में को-वर्किं ग की अवधारणा ने उड़ान भरी है।

उन्होंने कहा, यह लचीलापन, नेटवर्किं ग के मौके और उत्पादकता बढ़ोतरी में लाभ पहुंचाता है।

उन्होंने कहा, गोवा क्रिएटिविटी लोगों के लिए पसंदीदा जगह बनती जा रही है। हमें उन्हें जगह मुहैया कराने की जरूरत है। उनके क्रिएटिविटी को समर्थन देने के लिए हम समुद्र तटों पर को-वर्किं ग की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इससे गोवा की अर्थव्यवस्था में मदद मिलेगी। आईटी इको-सिस्टम भी आगे बढ़ेगा।

पर्यटन उद्योग के स्टेकहॉल्डर्स का कहना है कि इस अवधारणा से पर्यटकों को गोवा की ओर आकर्षित करने में मदद मिलेगी, क्योंकि उन्हें यहां से काम करने की सुविधा होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment