कश्मीर: पंपोर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी

सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 1 आतंकवादी के मारे जाने की ख़बर है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टी नहीं हुई है।

सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 1 आतंकवादी के मारे जाने की ख़बर है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टी नहीं हुई है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
कश्मीर: पंपोर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी

Pampore encounter

कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर के पास सरकारी इमारत में छिपे आतंकवादियों तथा सुरक्षाबलों के बीच गोलाबारी मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है। लगातार गोलाबारी से इमारत के अंदर और आसपास धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। रह-रह कर गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है।

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 1 आतंकवादी के मारे जाने की ख़बर है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टी नहीं हुई है।  

जम्मू एवं कश्मीर उद्यमिता संस्थान (जेकेईडीआई) की इमारत में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच बीते 24 घंटों से अधिक समय से मुठभेड़ जारी है। आतंकवादी रॉकेट, ग्रेनेड तथा स्वचालित हथियारों से लैस हैं।

पुलिस ने कहा कि बहुमंजिला इमारत के कुछ हिस्सों में आग लगने के बाद आतंकवादियों ने अपने स्थान को बदलना जारी रखा है और अपने गोला-बारूद का इस्तेमाल भी बेहद होशियारी से कर रहे हैं।

शाम को आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक आतंकवादी मारा जा चुका है और उसका शव इमारत में ही पड़ा है।

हालांकि रक्षा सूत्रों ने कहा कि शव मिलने के बाद ही वे मौत की पुष्टि करेंगे।

Source : News Nation Bureau

Pampore encounter second day continue
Advertisment