Live: सुषमा ने कहा- कुलभूषण जाधव भारत का बेटा, पाकिस्तान ने फांसी दी तो इसे हत्या माना जाएगा

मंगलवार को संसद सत्र में कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान द्वारा फांसी की सज़ा दिए जाने का मुद्दा तूल पकड़ने की संभावना है। गौरतलब है कि भारत के नागरिक और पूर्व नौसेना के अधिकारी कुलभुषण जाधव 2016 से पाकिस्तान की गिरफ्त में है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
Live: सुषमा ने कहा- कुलभूषण जाधव भारत का बेटा, पाकिस्तान ने फांसी दी तो इसे हत्या माना जाएगा

लोकसभा में कुलभूषण जाधव फांसी मुद्दे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बयान (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने लोकसभा में कुलभूषण जाधव की फांसी का मामला उठाया। इससे पहले भी संसद सत्र की शुरुआत हंगामेदार रहने की आशंका थी।

Advertisment

गौरतलब है कि भारत के नागरिक और पूर्व नौसेना के अधिकारी कुलभुषण जाधव 2016 से पाकिस्तान की गिरफ्त में है। पाकिस्तान सरकार के उनपर रॉ का एजेंट बता कर फांसी की सज़ा सुनाए जाने के मामले में भारत ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है। 

इसके अलावा कश्मीर में उपचुनाव के दौरान हिंसा का मुद्दा भी एक बड़ा मामला है और उम्मीद की जा रही है कि इस मुद्दे पर भी विपक्ष सरकार को घेरेगा।

11:50

# राज्यसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बयान

कुलभूषण जाधव के खिलाफ किसी भी ग़लत कार्य का सबूत नहीं है, यह सुनियोजित मर्डर है- सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री

कुलभूषण जाधव पूरे हिंदुस्तान का बेटा है - सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री 

सुप्रीम कोर्ट क्या हम हरसंभव कोशिश करेंगे उसे बचाने की, कुलभूषण जाधव पूरे हिंदुस्तान का बेटा है - सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री

कुलभूषण जाधव बेकसूर है, उसे साजिश के तह्त फंसाया गया है- सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री

# सुप्रीम लगातार मैं उनके परिवार के संपर्क में हूं-  सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री

# पाकिस्तान से लगातार काउंसलर एक्सेस की बात कही लेकिन उन्होंने नहीं सुनी- सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री

# अच्छे अच्छा वकील तो बहुत छोटी सी बात है इसके लिए राष्ट्रपति तक संपर्क करेंगे- सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री

# 11:35

कुलभूषण जाधव फांसी मामले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान

# कुलभूषण जाधव के पास वैध वीज़ा था, वो जासूस कैसे हो सकता है?- गृहमंत्री राजनाथ सिंह

भारत सरकार कुलभूषण जाधव को बचाने का हरसंभव प्रयास करेगी और सुनिश्चित करना चाहती है कि उसके साथ न्याय हो- गृहमंत्री राजनाथ सिंह

# 11:10

# पूरा सदन कुलभूषण जाधव के साथ है। गृह मंत्री इस मुद्दे पर सदन में जवाब देंगे- अनंत कुमार, केंद्रीय मंत्री 

# 11:00

कांग्रेस ने कुलभूषण जाधव का मुद्दा लोकसभा में उठाया। 

अगर उसे फांसी होती है तो सोचा समझा मर्डर समझा जाएगा- मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता कांग्रेस

# अगर उसे सरकार नहीं बचा पाई तो इसे सरकार की कमज़ोरी समझा जाएगा- मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता कांग्रेस 

# 10:45

इस बीच सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि 'इस मुद्दे (कुलभूषण जाधव) पर हम सरकार से पूछेंगे की क्यों पाकिस्तान पर हम दबाव नही बना पा रहे हैं। ये पाकिस्तान की ज्यादती है, हमारे जेलों में भी पाकिस्तानी बंद है, क्यों नही ट्रायल कर उन्हें फांसी पर लटकाया जाए।'

उन्होंने राज्यसभा में भी यह मामला उठाने की बात कही है। 

# 10:10

# 8:30

नोट- आप Live रिपोर्ट पढ़ रहे हैं। ताज़ा जानकारी के लिए समय समय पर रिफ्रेश करें।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Kulbushan Jadhav loksabha kashmir pakistan By-Election Poll
      
Advertisment