पालघर में हुई संतों की हत्या के मामले को लगातार न्यूज नेशन उठाता रहा है. पालघर मामले में तरह-तरह के ऐंगल निकल कर आ रहे हैं. नया सवाल यह है कि पालघर पुलिस लाचार, सैकड़ों हत्यारे अब भी फरार, सुनियोजित साजिश का कौन है सूत्रधार?, गलत गिरफ्तारी से लीपापोती का दौरा?, पालघर पुलिस ने तोड़ा देश का भरोसा. न्यूज नेशन लगातार उन्हें एक्सपोज कर रहा है. पालघर पुलिस लाचार, सैकड़ों हत्यारे अब भी फरार देखिए बड़ी बहस दीपक चौरसिया के साथ.
Source : News Nation Bureau