पालघर उपचुनाव को लेकर शिवसेना ने चुनाव आयोग से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शिकायत की है। अपने शिकायत में शिवसेना ने आयोग को लिखा है कि बीजेपी के नेता वोटरों को लुभाने के लिए पैसे दे रहे हैं।
बता दें कि 28 मई को पालघर में लोकसभा उपचुनाव होने हैं। यहां शिवसेना और बीजेपी के उम्मीदवार एक दूसरे के आमने-सामने हैं।
शिवसेना ने अपने शिकायत पत्र में आयोग को बताया है, 'बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने के लिए पैसे बांटे जा रहे हैं।'
उन्होंने बताया, 'जो पैसे वोटरों को बांटे जा रहे हैं उसे शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा है। आयोग को इस बारे में जगह का निरीक्षण करना चाहिए।'
पत्र में लिखा है, 'पैसे बांट कर बीजेपी चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। इस कारण बीजेपी के उम्मीदर को अयोग्य घोषित किया जाए।'
सभी राज्यो की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau