पाकिस्तानी मौलवी प्रतिनिधिमंडल काबुल में टीटीपी से मिला : रिपोर्ट

पाकिस्तानी मौलवी प्रतिनिधिमंडल काबुल में टीटीपी से मिला : रिपोर्ट

पाकिस्तानी मौलवी प्रतिनिधिमंडल काबुल में टीटीपी से मिला : रिपोर्ट

author-image
IANS
New Update
Pakitani cleric

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

पाकिस्तानी इस्लामिक मौलवियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकी समूह के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है, यह जानकारी अफगानिस्तान के सूत्रों ने सामने आई है।

Advertisment

सूत्रों ने बुधवार को टोलो न्यूज को बताया कि प्रतिनिधिमंडल और नेता नूर वली सहित प्रतिबंधित संगठन के बीच बातचीत के दौरान बाद वाले ने अपनी मांगों को दोहराया और अपने पद से पीछे नहीं हटे।

टीटीपी ने पाकिस्तानी सरकार से समूह के नेताओं पर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाने, तालिबान की पाकिस्तान के कबायली इलाकों में वापसी, सभी कैदियों की रिहाई और इन क्षेत्रों से पाकिस्तानी सेना की वापसी की मांग की है।

तालिबान शासन ने हालांकि बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

टोलो न्यूज ने इस्लामिक अमीरात के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी के हवाले से कहा, प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच शिक्षा, आर्थिक और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने के लिए काबुल आया है। इस संबंध में और कोई विवरण नहीं है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment