पाकिस्तान ने रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर के तिथवाल में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना की चौकियों पर अकारण गोलियां चलाईं, जिसका भारतीय पक्ष ने तेजी से जवाब दिया। 15 मिनट तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही।
एक सूत्र ने कहा, पाकिस्तान के अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन का समुचित जवाब दिया गया।
भारत की तरफ कोई हताहत नहीं हुआ।
सूत्रों ने कहा कि संघर्ष विराम का उल्लंघन पाकिस्तान के नापाक मंसूबों के अनुरूप है, जिसका इस्तेमाल भारतीय सीमा में आतंकवादियों को धकेलने के लिए किया जाता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS