logo-image

पाकिस्तान में कोरोना के 194 नये मामले, 2 की मौत

पाकिस्तान में कोरोना के 194 नये मामले, 2 की मौत

Updated on: 30 Mar 2022, 03:35 PM

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 194 नये मामले सामने आए हैं। यह जानकारी नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने बुधवार को दी।

महामारी के खिलाफ देश के अभियान का नेतृत्व करने वाले विभाग एनसीओसी ने कहा, नये मामलों के साथ ही एशियाई देश में कोरोना के पुष्ट मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,524,549 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एनसीओसी के आंकड़ों से पता चलता है कि बीते 24 घंटे में कुल 136 लोग महामारी से ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,485,609 हो गई है।

इसके अलावा, बीते 24 घंटे में दो लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 30,349 हो गई है।

पाकिस्तान का दक्षिणी सिंध प्रांत 575,109 संक्रमणों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है, इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत है, जहां अब तक 504,962 मामले दर्ज किए गए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.