वाघा बॉर्डर पर 'बीटिंग रिट्रीट' के वक्त पाकिस्तानियों ने भारत की तरफ फेंके पत्थर

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है, इस बीच रविवार को वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट के दौरान पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में पत्थर फेंके गए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
वाघा बॉर्डर पर 'बीटिंग रिट्रीट' के वक्त पाकिस्तानियों ने भारत की तरफ फेंके पत्थर

फाइल फोटो

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच रविवार को वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट के दौरान पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में पत्थर फेंके गए। शाम को होने वाले कार्यक्रम बीटिंग रिट्रीट के दौरान एकाएक पाकिस्तानी नागरिकों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

Advertisment

बीएसएफ ने पाकिस्तानी सेना से इस मामले पर फ्लैग मीटिंग रखने की मांग की है। हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

और पढ़ें: LoC पार सर्जिकल स्ट्राइक के बाद वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट रद्द

आपको बता दें कि भारत ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पार सर्जिकल स्ट्राइक के दिन बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम रद्द कर दिया था। यह कार्यक्रम अटारी-वाघा सीमा पर स्थित संयुक्त जांच चौकी (जेसीपी) पर हर दिन होता है। इस दौरान दोनों तरफ लोगों की भीड़ होती है और एक खास तरह का जोश देखा जाता है।

आपको बता दें कि उरी हमले के बाद भारत ने LoC के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में पाक के 50 आतंकियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से पाकिस्तान के लोगों में गुस्सा है।

Source : News Nation Bureau

waga Border Beating retreat
      
Advertisment