/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/15/21-malala.jpg)
मलाला यूसुफजई, फाइल फोटो
शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी पाकिस्तान की युवा समाजसेवी और छात्रा मलाला यूसुफजई ने अपने ही देश को खरी खोटी सुनाई है।
पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून का विरोध करने पर छात्र की पीट-पीट कर हत्या होने पर मलाला ने कहा पाकिस्तान ने इस्लाम की छवि को खराब किया है। इतना ही नहीं मलाला ने ये भी कहा कि दुनिया में अपनी खराब छवि के लिए पाकिस्तान खुद जिम्मेदार है।
पाकिस्तान के एक यूनिवर्सिटी में ईशनिंदा कानून की आलोचना पर छात्र की हत्या होने पर एक वीडियो संदेश के जरिए मलाला ने ये बाते कही।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में गुरुवार को मशाल खान नाम के पत्रकारिता के छात्र की हत्या ईश निंदा के आरोप में कर दी गई थी। उसपर फेसबुक पर अल्ला के खिलाफ आपत्तिजनकर पोस्ट शेयर करने का आरोप था।
ये भी पढ़ें: मायावती के बाद अखिलेश ने भरी 'गठबंधन' पर हामी, कहा BJP के झूठ को बेनकाब करना जरूरी
भीड़ इतने गुस्से में थी की उसके मरने के बाद भी लोग उसे पैरों से मारते रहे थे। मलाला ने सरकार और सामाजिक संगठनों से मृतक छात्र को इंसाफ दिलाने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: आहत अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी वाले हमें हिंदू नहीं समझते
Source : News Nation Bureau