/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/09/6-2023-09-09t165905247-68.jpg)
पाकिस्तान क्या बोले( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
देश की राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस समिट पर पूरी दुनिया की नजर है. वह पड़ोसी देश पाकिस्तान में जी20 शिखर सम्मेलन को देखकर परेशान हैं. यहां के लोगों में एक अलग ही गुस्सा देखने को मिल रहा है. दरअसल, आपको बता दें कि पाकिस्तानी यूट्यूबर ने पाकिस्तान के लोगों से पूछा कि अगर जी20 शिखर सम्मेलन भारत में हो रहा है तो आप क्या सोचते हैं? इस पर लोगों ने चौंकाने वाले जवाब दिए. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान के लोगों ने अपना दुख-दर्द बयां किया है.
इस खबर को भी पढ़ें- G20 Summit: PM मोदी की नेम प्लेट पर India की जगह लिखा 'Bharat', हलचल बढ़ी
पाकिस्तान की सरकार डमी है
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि यूट्यूबर स्थानीय लोगों से सवाल पूछ रहा है कि भारत में जी20 शिखर सम्मेलन का कार्यक्रम चल रहा है और दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के नेता वहां पहुंचे हैं. पाकिस्तान के लोग इसे कैसे देख रहे हैं? इस पर एक युवक का कहना होता है कि भारत के लिए बेहतर मौका है लेकिन हमारी स्थिति अच्छी नहीं है. इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते. यूट्यूब पर सवाल पूछा जाता है कि हम ऐसा क्यों नहीं कर पा रहे हैं. युवक जवाब देते हुए कहता है कि यहां की सरकार डमी है और आप भी जानते हैं कि इसके पीछे कौन है?
पाकिस्तान गलती से आजाद हो गया
जब अन्य लोगों से भी यही पूछा गया तो एक युवक ने कहा कि दुनिया में कहीं भी हमारी इज्जत नहीं होती. हम अपनी तुलना भारत से नहीं कर सकते. इसी दौरान एक कश्मीरी शख्स सामने आता है और वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की पोल खोल देता है. उसने बताया कि यहां कोई विकास नहीं हो रहा है और अगर भारत में कश्मीर को देखें तो वहां सिर्फ विकास ही विकास हो रहा है. हमारी तो स्थिति ख़राब है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी बुजुर्ग ने कहता है कि पाकिस्तान गलती से आजाद हो गया. वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि कैसे पाकिस्तानी अपनी बदहाली की कहानी बयां कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- कहीं भी हमारी इज्जत नहीं होती
- पाकिस्तान गलती से आजाद हो गया
- यहां की सरकार डमी है
Source : News Nation Bureau