New Update

फाइल फोटो
जम्मू-कश्मीर के सांबा में शनिवार को बोधराज नाम के पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से नक्शा और दो पाकिस्तानी सिम कार्ड भी बरामद हुआ है। फिलहाल, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Advertisment
जानकारी के मुताबिक, जासूस बोधराज भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को मुहैया कराता था।
Pakistani spy Bodh Raj arrested in Samba sector(J&K), 2 Pak SIM cards and map showing deployment of forces seized
— ANI (@ANI_news) October 22, 2016
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पाकिस्तान आर्मी की तरफ से गोलीबारी हुई। इसके बाद भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए 7 पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया, जबकि 3 घायल हो गए। वहीं, इसके एक दिन पहले भी हीरानगर में पाक ने फायरिंग की थी।