/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/23/32-pakistan.jpg)
पाकिस्तानी कैदी अशफाक (फोटो-ANI)
एक तरफ जहां पाकिस्तान के अंदर भारत के खिलाफ जहर भरा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी कैदी यहां से अपने वतन वापस नहीं जाना चाहता है।
अशफाक ने सोमवार को अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिहा होने के बाद कहा, 'मैंने गलती से सीमा पार कर ली थी, तो मैं पकड़ा गया। मैं यहां 14 महीने से था। मैं वापस नहीं जाना चाहता। भारत अच्छा देश है। मुझे नौकरी मिल सकती है। मेरी इच्छा है कि भारत सरकार मुझे यहां रहने दे।'
I crossed border by mistake when I was caught. I was here for 14 months. I don't want to go back. India is good. I can get a job. I wish Indian govt would let me stay: Ashfaq Ali, 16-yr-old Pakistani prisoner who was arrested last year, after being released,at Attari-Wagah border pic.twitter.com/O2XbR54Huw
— ANI (@ANI) July 23, 2018
बता दें कि 16 साल के अशफाक अली को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। अब जब उसे छोड़ा गया तो उसने वापस अपने देश जाने से मना कर दिया। अशफाक अली मई 2017 में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में आ गया था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
और पढ़ें :पाकिस्तान में चुनाव लड़ रहीं मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर होर्डिंग-पोस्टर से गायब
Source : News Nation Bureau