हर मोर्चे पर मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पर वो लगातार नापाक हरकत कर रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से नौशेरा और राजौरी में सीजफायर का उल्लंघन किया गया. राजौरी में पाकिस्तान और भारत की तरफ से गोलाबारी जारी है.
सेना के सूत्रों की मानें तो राजौरी में भारत ने पाकिस्तान के एक पोस्ट को बर्बाद कर दिया. शनिवार को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी शुरू की. जिसका जवाब सुरक्षाबलों ने दोगुनी ताकत से दिया. सेना ने राजौरी सेक्टर के पास सीमापार एक पाकिस्तानी पोस्ट को तबाह कर दिया.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया, 'भारतीय सेना के जवानों ने नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में पाकिस्तान सेना की चौकियों को तबाह कर दिया है. वहीं पाकिस्तानी सेना को भी नुकसान पहुंचा है.'
इधर शनिवार को नौशेरा सेक्टर में सुबह पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी और मोर्टार दागे गए. पाकिस्तानी सेना की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इस गोलीबारी में सेना के लांसनायक संदीप थापा शहीद हो गए.
इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश : पन्ना में विश्व प्रसिद्ध हीरा परियोजना पर छाए संकट के बादल
शहीद हुए जवान लांस नायक संदीप थापा 35 साल के थे और पिछले 15 साल से नौकरी कर रहे थे. देहरादून के रहने वाले संदीप पाकिस्तानी गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
15 अगस्त के दिन भी जम्मू-कश्मीर के पूंछ में केजी सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इसके अलावा उरी और राजौरी में भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया गया जिसमें तीन पाकिस्तानी जवान मारे गए.