विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल)
केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार से मानवता के नाम पर एक पाकिस्तानी युवक को मेडिकल वीजा देने की घोषणा की है। युवक ने कुछ दिनों पहले ही सुषमा से ट्विटर पर मेडिकल वीजा दिलाने की मांग की थी।
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के शाहजैब इकबाल के भाई की लीवर ट्रांसप्लांट होना है। इसके लिए उन्होंने विदेश मंत्रालय से मेडिकल वीजा देने की अपील की थी। उन्होंने कुछ दिन पहले ट्वीट भी किया था, 'अल्लाह के बाद आप ही हमारी आखिरी उम्मीद हैं, हमारी मदद करें।'
हालांकि अब शाहजैब का यह ट्वीट उपलब्ध नहीं है।
इकबाल के ट्वीट पर सुषमा ने भी जवाब दिया और कहा, भारत तुम्हे कभी नउम्मीद नहीं होने देगा। सुषमा ने रिप्लाई करते हुए यह भी बताया कि उन्होंने इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमिशन से उनके वीजा को तुरंत जारी करने को कहा है।
India will not belie your hope. We will issue the visa immediately. @IndiainPakistanhttps://t.co/XMGaNrA5i6
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 25, 2017
और पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आरोप, मरीजों की मदद को बताया 'राजनीतिक चाल'
बता दें कि विदेश मंत्री स्वतंत्रता दिवस के सेलिब्रेशन के दौरान विदेश मंत्री ने यह घोषणा की थी कि भारत मानवता को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के हर मरीज के लिए तुरंत वीजा उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिश करेगा।
विदेश मंत्री ने यह घोषणा की थी कि मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए भारत आने वाले लोगों के लिए यह देश प्राथमिकता देने की बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के रिकमन्डेशन लेटर पर तुरंत वीजा उपलब्ध कराया जाएगा।
और पढ़ें: सुषमा स्वराज बोलीं- आतंकवाद की लड़ाई में भारत मिस्र के साथ, मोदी-ट्रंप ने की निंदा
Source : News Nation Bureau