10 सालों बाद आज अपने मुल्क पाकिस्तान लौटेगा इमरान, भोपाल जेल में था कैद

पाकिस्तान के जेल में करीब 6 साल रहने के बाद भारतीय नागरिक हामिद अंसारी के वतन वापसी के बाद आज पाकिस्तान नागरिक मोहम्मद इरमान कुरैशी को भी अपने देश वापस लौटने का मौका मिलेगा

पाकिस्तान के जेल में करीब 6 साल रहने के बाद भारतीय नागरिक हामिद अंसारी के वतन वापसी के बाद आज पाकिस्तान नागरिक मोहम्मद इरमान कुरैशी को भी अपने देश वापस लौटने का मौका मिलेगा

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
10 सालों बाद आज अपने मुल्क पाकिस्तान लौटेगा इमरान, भोपाल जेल में था कैद

पाकिस्तान नागरिक इमरान कुरैशी (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के जेल में करीब 6 साल रहने के बाद भारतीय नागरिक हामिद अंसारी के वतन वापसी के बाद आज पाकिस्तान नागरिक मोहम्मद इरमान कुरैशी को भी अपने देश वापस लौटने का मौका मिलेगा. कुरैशी बीते 10 सालों से मध्य प्रदेश के भोपाल जेल में बंद था. आज उसे वाघा बॉर्डर के रास्ते अपने मुल्क पाकिस्तान भेजा जाएगा. कुरैशी को साल 2008 में कोलकाता जाते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था और उसे 10 साल की सजा हुई थी. सजा पूरी होने के बाद कुरैशी को भोपाल के ही एक थान में रखा गया था.

Advertisment

वतन वापसी को लेकर कुरैशी ने कहा कि उन्हें घर जाने की बेहद खुशी है और इसके लिए उसने जेल अधिकारियों और भारतीय मीडिया का भी शुक्रिया अदा किया. इमरान ने खुद के बारे में बताया कि वो एयरपोर्ट पर स्टोर कीपर था और घूमने के लिए यहां आया. कोलकाता में काम करते हुए उसे एक लड़की पसंद आ गई और उसने शादी कर ली. उसके दो बच्चे भी थे लेकिन अब उसकी पत्नी और बच्चे कहां है उसे कुछ भी पता नहीं है. कुरैशी ने कहा जब वह भारत आया था तो 26 साल का था और अब उसकी उम्र 40 साल हो चुकी है.

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही हामिद अंसारी पाकिस्तान में 6 साल की जेल काटकर स्वदेश लौटा है. वह फेसबुक पर कथित तौर पर बनी प्रेमिका से मिलने के लिए पाकिस्तान गया था जहां उसे पाकिस्तानी एजेंसियों ने पकड़ लिया था.

Source : News Nation Bureau

Imran Qureshi pakistan Return
Advertisment