गुजरात के कच्छ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से भारत के अंदर प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हिरासत में लिया है।
बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पास से तीन सिम कार्ड और दो मोबाईल फोन बरामद किया गया।
अधिकारी ने कहा, उसकी पहचान राजू नाम के व्यक्ति से की गई है और उम्र करीब 30 वर्ष की है।
उन्होंने कहा, 'वह पड़ोस में पाकिस्तान के सिंध प्रांत से प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ की पैट्रोलिंग टीम ने सुबह को सीमा पर पिलर नंबर 1085 और 1090 के बीच बिना घेरे वाले इलाके से उसे पकड़ा है।'
उन्होंने कहा कि व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और बीएसएफ आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय खावड़ा पुलिस को सौंप देगी।
और पढ़ें: सीज़फ़ायर पर संग्राम: क्या ये आतंक विरोधी मोदी नीति का यू-टर्न है?
Source : News Nation Bureau