/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/07/pak-terror-62.png)
पाकिस्तानी आतंकवादी (फाइल)
भारतीय सैन्य सूत्रों से पता चला है कि भारतीय जवानों ने भारतीय क्षेत्र के कई ठिकानों से आतंकवादियों को खदेड़े जाने के बाद, पाकिस्तान ने पीओके में नीलम घाटी के पास काली घाटी में एक बड़ा संचार केंद्र सक्रिय कर दिया है. जिससे अब पाकिस्तानी आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने में आसानी होगी. आपको बता दें कि गुरुवार की रात भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की मदद से घुसपैठ कर रहे आतंकियों की कोशिशों को नाकाम कर दिया था. पाकिस्तानी सेना लगातार अपने आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रही है.
Army Sources: To push terrorists from multiple points inside Indian territory, Pakistan has activated a major communication hub in Kali Ghati area near Neelam Valley in Pakistan occupied Kashmir to facilitate terrorists trying to infiltrate. https://t.co/Jm16EkcvCo
— ANI (@ANI) August 16, 2019
आपको बता दें कि पाकिस्तान लगातार अपने आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में लगातार घुसपैठ करवाने की कोशिश कर रहा है. गुरुवार को भारतीय सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद पाकिस्तान के 4 सैनिकों को मार गिराया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो