/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/30/pakistan-helicopter-85.jpg)
भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पर गोलीबारी करने वाले पाकिस्तान ने भारत की हवाई सीमा का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान का हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में दिखाई दिया है. भारतीय सीमा में घुसे हेलीकॉप्टर का वीडियो भी सामने आया है.
#WATCH A Pakistani helicopter violated Indian airspace in Poonch sector of #JammuAndKashmirpic.twitter.com/O4QHxCf7CR
— ANI (@ANI) September 30, 2018
बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर 12 बजे पुंछ जिले में हेलीकॉप्टर देखा गया है. इस दौरान हमारे जवानों ने फायरिंग भी की. भारतीय जवानों की तरह से फायरिंग होता देख हेलीकॉप्टर वापस लौट गया.
बता दें कि शनिवार को सीमा पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलीबारी की गई थी. पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए कुपवाड़ा में भारतीय चौकियों पर जमकर गोलियां बरसाई. सूत्रों के मुताबिक, 'कर्नाह सेक्टर के साधपोरा में भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने के लिए उन्होंने छोटे हथियार, स्वचालित बंदूक और मोर्टार का इस्तेमाल किया. जिसका हमारे सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
और पढ़ें : UN में सुषमा के बयान से बौखलाए पाकिस्तान ने LOC पर बरसाई गोलियां
Source : News Nation Bureau