New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/09/44-PakFlag.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
असम के डिब्रूगढ़ इलाके में पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक इलाके में तनाव पैदा करने के लिहाज से ऐसा किया गया।
Advertisment
रविवार को असम के अमारागोरी छापोरी में पाकिस्तानी झंडा लहराया गया। इसके साथ ही दो काला झंडा भी लहराया गया जिस पर 'जेहाद' लिखा हुआ था।
डिब्रूगढ़ के एसपी गौतम बोरा ने कहा, 'हमें नहीं लगता कि यह जेहादी गतिविधियों से जुड़ा मामला है। हमें संदेह है कि यह काम इलाके में तनाव पैदा करने के लिए किया गया है। पुलिस मामले को लेकर कड़ी निगरानी कर रही है।' पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
HIGHLIGHTS
- असम के डिब्रूगढ़ इलाके में पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने का मामला सामने आया है
- रविवार को असम के अमारागोरी छापोरी में पाकिस्तानी झंडा लहराया गया
- इसके साथ ही दो काला झंडा भी लहराया गया जिस पर 'जेहाद' लिखा हुआ था
Source : News State Buraeu