/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/22/kaun-banega-croprti-pakistna-84.jpg)
केबीसी के नाम पर लोगों को फंसा रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान अपनी नीच हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर पाकिस्तान ठगी का खेल चला रहा है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान से 'कौन बनेगा करोड़पति शो' के नाम पर लोगों को फंसाने के लिए फेक व्हाट्सऐप अकाउंट और ग्रुप बनाए जा रहे हैं.
रक्षा मंत्रालय ने लोगों को पाकिस्तान से चलाए जा रहे प्रोपैगेंडा से बचाने के लिए एक सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में दो पाकिस्तानी नंबर भी जारी किए गए हैं, जो व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन हैं. इन दोनों नंबरों से लोगों को 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के नाम पर अपने जाल में फंसाने की कोशिश की जाती है.
इसे भी पढ़ें:राहुल गांधी जब पार्टी को नहीं संभाल सकते तो देश क्या संभालेंगे: रामदास अठावले
साइबर सेल ने लोगों को सलाह दी है कि वे इस तरह के किसी भी व्हाट्सऐप ग्रुप को ज्वाइन ना करें और बिना किसी जांच के किसी का नंबर सेव ना करें. अगर कोई इस तरह के ग्रुप में ऐड करता है तो तुरंत ग्रुप से एग्जिट कर ले.
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां बौखलाहट में हैं. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां बड़े पैमाने पर भारत के बारे में गलत जानकारियां फैला रही हैं. इसके अलावा वे वर्चुअल वर्ल्ड में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को निशाना बना रही हैं.
और पढ़ें:मजहब के नाम किसी की हत्या, हिंदू धर्म और भगवान राम का अपमान है, बोले शशि थरूर
सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक 200 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट पकड़ा है, जो मौजूदा या रिटायर्ड मिलिट्री अफसरों के नाम पर बनाए गए थे. इन फेक अकाउंट्स के जरिए पाकिस्तान कश्मीर पर प्रोपेगैंडा फैला रहा था.
सुरक्षा एजेंसियों ने ट्विटर से संपर्क कर बड़ी संख्या में ऐसे फेक अकाउंट सस्पेंड कराए थे, जो कश्मीर पर अफवाहें फैला रहे थे. भारतीय सेना अपने जवानों को भी सलाह दी है कि वे सोशल मीडिया पर अपने काम से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा करने से बचें. क्योंकि इसका इस्तेमाल गलत जानकारी फैलाने में किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें:रुलाते हुए प्याज ने बिगाड़ा खाने का जायका, हफ्ते भर में दोगुनी हुई कीमतें
इसके साथ ही हनी ट्रैप के भी कई मामले सामने आए हैं. सेना के अफसरों और जवानों को खुफिया जानकारी निकालने के लिए जाल में फंसाने की कोशिश की गई. लड़कियों के नाम पर सोशल मीडिया अकाउंट बनाया जाता है और अफसरों और जवानों को इनके जरिए जाल में फंसाया जाता है.