Exclusive इंटरव्यू मे मुशर्रफ ने कहा, पाक पर धौंस मत जमायें, हम हैं परमाणु शक्ति

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ बड़ा धमाका करेंगे। मुशर्रफ अपने देश के खिलाफ बम फोड़ेंगे जिसमें वे पाकिस्तान को नकाब करेंगे।

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ बड़ा धमाका करेंगे। मुशर्रफ अपने देश के खिलाफ बम फोड़ेंगे जिसमें वे पाकिस्तान को नकाब करेंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
Exclusive इंटरव्यू मे मुशर्रफ ने कहा, पाक पर धौंस मत जमायें, हम हैं परमाणु शक्ति

दीवाली से पहले पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति रिटायर्ड जनरल परवेज मुशर्रफ बड़ा धमाका करेंगे। मुशर्रफ अपने देश के खिलाफ बम फोड़ेंगे जिसमें वे पाकिस्तान को नकाब करेंगे। आज शाम 9 बजे न्यूज नेशन पर पूरी बातचीत दिखाई जाएगी जिसमें मुशर्रफ कई अहम खुलासे करते नजर आएंगें।

Advertisment

इसे भी पढे़ंः मुशर्रफ ने कहा, पाकिस्तान में आतंकी हमलों के लिए मसूद अजहर दोषी

न्यूज नेशन से बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात को कबूला कि पाकिस्तान में हो रहे बम धमाकों के पीछे आतंकी मसूद अजहर का हाथ है। साथ ही बिना कोई लाग-लपेट के कहा कि मसूद अजहर आतंकी है।

आए दिन पाकिस्तान पर आतंकियों के रहनुमा होने के आरोप लगते रहे हैं इस बात का खुलासा कर मुशर्रफ के पाकिस्तान को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है।

टीवी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने खुद का पीठ थप-थपाया और कहा कि पाकिस्तान में सैन्य शासन के दौरान काफी विकास हुआ था। बातचीत के दौरान उन्होंने कई और अहम खुलासे किए जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा किया।

 

Source : News Nation Bureau

pakistan Pervez Musharraf Masood Azhar Terrrorist
      
Advertisment