New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/27/DronerulesinIndia-568586882-6-20.jpg)
ड्रोन( Photo Credit : न्यूज स्टेटस)
पंजाब के सरहदी इलाकों पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है बुधवार की रात को एक बार फिर फिरोजपुर के सरहदी इलाके में एक पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया है इस ड्रोन के नजर आने से वहां के स्थानीय लोग परेशान हैं. फिरोज़पुर के सरहदी गांव झुगे हाजरा सिंह वाला में ये पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए ये एक दम से आसमान उड़ रहे थे और तेजी से निकल जाते है वहीं गाव वासियो में इन ड्रोन्स के दिखाई देने के बाद से डर का माहौल बना हुआ है. यह लगातार तीसरा दिन है जब पाकिस्तानी ड्रोन इस इलाके में दिखे है और बी एस एफ और पुलिस तीन दिन से सरहदी एरिया का सर्च ऑपरेशन चलाये हुए है,पर अभी तक कुछ भी हाथ नही लगा है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो