पाकिस्तानी मूक बधिर बच्चे को भेजा वापस, भटक कर आया था भारत में

पाकिस्तान के एक मूक बधिर बारह साल के बच्चे को सोमवार को पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया गया। यह बच्चा बीते साल मई में भटक कर भारतीय क्षेत्र में आ गया था।

पाकिस्तान के एक मूक बधिर बारह साल के बच्चे को सोमवार को पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया गया। यह बच्चा बीते साल मई में भटक कर भारतीय क्षेत्र में आ गया था।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पाकिस्तानी मूक बधिर बच्चे को भेजा वापस, भटक कर आया था भारत में

भारत-पाकिस्तान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पाकिस्तान के एक मूक बधिर बारह साल के बच्चे को सोमवार को पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया गया। यह बच्चा बीते साल मई में भटक कर भारतीय क्षेत्र में आ गया था।

Advertisment

फरीदकोट के उपायुक्त राजीव पराशर ने बताया, 'विदेश मंत्रालय ने सोमवार सुबह हसनैन को वापस स्वदेश भेजने की अनुमति दे दी। इसके बाद उसे अटारी सीमा पर पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया गया।'

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बच्चे को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में एक मई 2017 को पकड़ा था। यह अनजाने में सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गया था।

और पढ़ें: छात्रा को कार में किडनेप कर किया गैंगरेप, गंभीर हालत में गांव के पास फेंका

पराशर ने बताया कि बच्चे को बीते साल मई से निरीक्षण गृह में रखा गया था। उसकी जेब से मिले बीस रुपये के पाकिस्तानी नोट से उसकी पहचान हुई थी।

नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग ने इस बात की पुष्टि की थी कि बच्चे के पिता जावेद इकबाल लाहौर के निवासी हैं।

बच्चे की दर्दभरी यह कहानी उस वक्त सामने आई जब दो दिसम्बर को पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने एक ट्वीट के जरिए उसे उजागर किया।

और पढ़ें: गैंगरेप से आहत होकर लड़की ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट से पकड़े गए आरोपी

Source : IANS

INDIA pakistan child Ministry of external affairs MEA Deaf and dumb child
Advertisment