/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/12/97-kashmir11.jpg)
कश्मीर के केजी सेक्टर में पाकिस्तान का मोर्टार हमला
कश्मीर के कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर शुरू हुई इस फायरिंग का जवाब भारतीय सेना दे रही है।
पाकिस्तानी सेना ने ऑटोमैटिक गन, मोर्टार और छोटे हथियारों का इस्तेमाल कर अधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी फायरिंग कर रही है।
फिलहाल किसी जानमाल के क्षति की खबर नहीं मिली है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि हमारी सेना उन्हें माकूल जवाब दे रही है और उन्हें भारी नुकसान होगा।
उन्होंने कहा कि 1 जून से लेकर अब तक ये 9वां सीज़फायर उल्लंघन है और पिछले 72 घंटे में 6ठीं बार सीज़फायर का उल्लंघन किया गया है।
#WATCH J&K : Nine ceasefire violations by Pakistan since June 1: Visuals from Poonch's KG sector, which is the 6th CFV in the last 72 hours. pic.twitter.com/8UP0zkmpJh
— ANI (@ANI_news) June 12, 2017
कर्नल मेहता ने बताया कि पाकिस्तान ने दो स्थानों पर सीज़फायर का उल्लंघन किया है। ये दोनों जगहें नौशेरा और कृष्णा घाटी सेक्टर हैं।
पाकिस्तान ने 120/82 एएमएम मोर्टार से हमला किया।
पिछले कई दिनों से पाकिस्तान एलओसी पर लगातार सीज़ फायर का उल्लंघन कर रहा है।
J&K: Pakistan Army initiated indiscriminate firing of Small arms, automatics and mortars from 0620h hours in Krishna Ghati sector along LoC.
— ANI (@ANI_news) June 12, 2017
नौशेरा में तैनात एसडीपीओ एनए चौहन ने बताया कि भारी और हल्के हथियारों से पाकिस्तान सेना कर रही है फायरिंग, एहतियातन इलाके के आसपास की सड़कों को यातायात के लिये बंद कर दिया गया है।
Heavy & small arms used by Pak Army, firing still on; as a measure of precaution, roads in area have been closed: NA Chowhan, SDPO Nowshera pic.twitter.com/HKl2uopPxq
— ANI (@ANI_news) June 12, 2017
अमरनाथ यात्रा के पहले कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें तेज हुई है। हालांकि सेना ने आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करते 13 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले सेना ने उरी में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए पांच आतंकियों को मार गिराया था।
और पढ़ें: कश्मीर घाटी में आतंकियों के खात्मे के लिए सेना का स्पेशल ऑपरेशन, 96 घंटे में मार गिराए 13 आतंकी
और पढ़ें: नवाज़ शरीफ को हटाने में लगे हैं कुछ लोग, उनकी पार्टी को आशंका
Source : News Nation Bureau