/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/14/75-BSF.jpg)
फाइल फोटो
पाकिस्तान की तरफ से जारी सीजफायर के उल्लंघन का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने सात पाकिस्तानी जवानों को ढेर कर दिया है। इस बाती की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी। सैनिकों की मारे जाने की बात खुद पाकिस्तान ने कही है।
Pakistan says its 7 soldiers killed in ceasefire violation at #LOC in Bhimber sector by Indian troops late last night
— ANI (@ANI_news) November 14, 2016
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि बीएसएफ ने एलओसी के नजदीक भिम्बर सेक्टर में सात जवानों को मार गिराया। इससे पहले भी सीजफायर के उल्लंघन का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने कई सैनिकों को मार गिराया था और कई पोस्ट को तबाह कर दिया था।
इससे पहले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने एक वीडियो जारी किया था। साथ ही कहा है कि यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि पाक पक्ष को कितना भारी नुकसान हुआ है।
बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रही है। वह जानबूझकर भारतीय नागरिकों को निशाना बना रही है। पाकिस्तानी फायरिंग और गोलीबारी में कई लोग मारे जा चुके हैं।