Advertisment

भारत के लिए चिंता भरी खबर! पाकिस्तानी पायलट ले रहे हैं राफेल उड़ाने की ट्रेनिंग

जानकारी मिली है कि पाकिस्तान अपने पायलटों को राफेल फाइटर प्लेन (Rafale Fighter Plane) उड़ाना सिखा रहा है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
भारत के लिए चिंता भरी खबर! पाकिस्तानी पायलट ले रहे हैं राफेल उड़ाने की ट्रेनिंग

राफेल विमान

Advertisment

भारत पाकिस्तान के बीच पुलवामा हमले के बाद से जारी तनाव अब कुछ हद तक शांत है. लेकिन इसी बीच भारत के लिए एक चिंता भरी खबर आ गई है. जानकारी मिली है कि पाकिस्तान अपने पायलटों को राफेल फाइटर प्लेन (Rafale Fighter Plane) उड़ाना सिखा रहा है. हालांकि विमान बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट एविएशन ने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया है कि एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कतर ने पाकिस्तानी वायुसेना के पायलटों को राफेल उड़ाने की ट्रेनिंग दी है. फ्रेंच एंबेसडर अलेक्जेंड्रे जिग्लर (Alexandre Ziegler) ने इसे फेक न्यूज बताया है.

एविएशन से संबंधित खबरें देने वाली स्वतंत्र वेबसाइट ainonline.com ने एक खबर छापी है, जिसके मुताबिक पाकिस्तानी पायलटों के पहले बैच को नवंबर 2017 में ट्रेनिंग दी गई थी. कतर को पहला राफेल फाइटर प्लेन 6 फरवरी को सौंपा गया था. दसॉल्ट एविएशन के मुताबिक कतर ने मई 2015 में 24 राफेल विमान खरीदने के लिए समझौता किया था. इसके बाद सितंबर 2017 में कतर ने 12 विमानों का ऑर्डर दिया.

यह भी पढ़ें- Loksabha Election: फराह खान अली ने पाकिस्तानी झंडे को लेकर कही ये बड़ी बात

आपको बता दें कि कई दशक पहले से ही पाकिस्तान सेना के अधिकारियों को मध्य पूर्व के देशों में सेनाओं के संचालन के लिए भेजता रहा है. इसके अलावा सेना से जुड़े सामानों की आपूर्ति भी इन्हीं देशों से होती रही है. इनमें जॉर्डन ने F-16 A/B फाइटर प्लेन पाकिस्तान को सौंपा था. माना जा रहा है कि हाल ही में भारत के ऊपर किए गए हमले में पाकिस्तान ने इन विमानों का इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़ें- पंडित जसराज, विवेक ओबेराय समेत 900 कलाकारों ने पीएम नरेंद्र मोदी को दोबारा चुनने की जारी की अपील

जनवरी 2018 में पाकिस्तान से संचालित वेबसाइट www.thenews.com.pk ने रिपोर्ट छापी थी कि कतर एयरफोर्स के कमांडर ने इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तानी एयरफोर्स के मुख्यालय का दौरा किया. इसके बाद दोनों देशों के सैन्य समर्थन और सैन्य अभ्यास की भी बात कही गई थी. राफेल भारत विवादों से घिरा है लेकिन इस प्लेन का पहला बैच इस साल सितंबर में मिल जाएगा.

लेकिन पाकिस्तानी वायुसेना के पायलटों को ट्रेनिंग देने वाली खबर भारत को परेशान करने वाली है. क्योंकि जो राफेल विमान भारत को सौंपे जा रहे हैं. वही विमान कतर को भी सौंपे गए हैं. अगर पाकिस्तानी वायु सेना के पायलट राफेल उड़ाने की ट्रेनिंग लेते हैं तो उन्हें यह तो पता चल ही जाएगा कि राफेल के हमले से किस तरह बचाव किया जा सकता है. राफेल विमान की सबसे बड़ी खासियत इसकी रडार है.

Source : News Nation Bureau

katar air force Indian Air Force Pakistani Air Force Defence news Indo-Pak Relationship Rafale Air Craft
Advertisment
Advertisment
Advertisment