क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद पर पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत: अरुण जेटली

सीमा पर पाकिस्तान के लगातार सीजफायर के उल्लंघन पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान सरकार को आड़ें हाथों लिया है

सीमा पर पाकिस्तान के लगातार सीजफायर के उल्लंघन पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान सरकार को आड़ें हाथों लिया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद पर पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत: अरुण जेटली

सीमा पर पाकिस्तान के लगातार सीजफायर के उल्लंघन पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान सरकार को आड़ें हाथों लेते हुए कहा है कि, 'अगर पाकिस्तान भारत को ऐसे ही घाव देता रहा तो उसे भविष्य में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।'

Advertisment

जेटली ने कहा, 'क्रॉस बॉर्डर टेंशन पर भारत ने अपने तरीके से कार्रवाई की तो ये पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ जाएगा।' अरुण जेटली ने साल 2003 में दोनों देश के बीच हुए सीजफायर समझौता का हवाला देते हुए कहा कि, 'पाकिस्तान लगातार सीजफायर समझौते का उल्लंघन कर रहा है और सीमा पर लगातार फायरिंग कर रहा है।'

गौरतलब है कि सीमा पर पाकिस्तान की भारी गोली बारी में एक दिन पहले सीमा से सटे गांवों में 8 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं जेटली ने ये भी कहा कि, 'भारत ये किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा कि पाकिस्तान आतंकी भेजकर हमें घाव देता रहे। अगर पाकिस्तान ने ये नहीं छोड़ा तो उस इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।'

29 सितंबर को एलओसी पार जाकर भारतीय सेना के किए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पर पाकिस्तान लगातार गोलाबारी कर रहा है जिसमें कई बीएसएफ जवान और करीब 10 भारतीय नागरिक मारे जा चुके हैं। हालांकि बीएसफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी 15 से ज्यादा पाकिस्तानी रेंजर्स मारे जा चुके हैं और उनकी 14 चौकियां पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है।

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan Terrorism Terrorist Uri Attack Arun Jaitley
Advertisment