India Pakistan Tension: भारत-पाक सीमा पर बनते जा रहे जंग जैसे हालात, जानें काैन किस पर पड़ेगा भारी

भारत ने पुलवामा हमले का बदला लेते हुए सिर्फ पाक अधिकृत कश्‍मीर में Air Strike कर जैश समेत कई आतंकी संगठनों के ठिकाने नेस्‍तनाबूद किए हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
India Pakistan Tension: भारत-पाक सीमा पर बनते जा रहे जंग जैसे हालात, जानें काैन किस पर पड़ेगा भारी

भारतीय सेना

सर्जिकल स्‍ट्राइक 2 (Surgical Strike 2) के बाद भारत और पाकिस्‍तान में हलचल बढ़ गई है. भारत-पाक सीमा पर जंग जैसे हालात हैं. अभी भारत ने पुलवामा हमले का बदला लेते हुए सिर्फ पाक अधिकृत कश्‍मीर में Air Strike कर जैश समेत कई आतंकी संगठनों के ठिकाने नेस्‍तनाबूद किए हैं. अगर इसके बाद पाकिस्‍तान ने इसके जवाब में हिमाकत की तो निश्‍चित तौर पर उसे तबाह होने से कोई बचा नहीं पाएगा. सीधी जंग में उसे मुंह की खानी पड़ेगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री बोले- ये मोदी का हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी

हमारी सेना की ताकत उससे कहीं ज्‍यादा है. बता दें देशों की सैन्य ताकत का सालाना आकलन करने वाली संस्था ग्लोबल फायर पावर के आंकड़ों के मुताबिक भारत के पास 2185 लड़ाकू विमान हैं। पाकिस्तान के पास सिर्फ 1281 फाइटर प्लेन हैं। भारत के पास 4426 जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 2182 टैंक हैं। 136 देशों के इंडेक्स में भारत चौथे नंबर पर है। पाकिस्तान का 17वां नंबर है। ग्लोबल फायर पावर के 2018 के इंडेक्स में यह जानकारी सामने आई थी।

भारत-पाक की सैन्य शक्ति

भारत पाकिस्तान 
सैनिक 13.6 लाख 6.37 लाख
एयरक्राफ्ट 2,185 1,281 
हेलीकॉप्टर 720 328 
टैंक  4,426 2,182 
295 युद्धपोत  197 
रक्षा खर्च 3.2 लाख करोड़ रुपए  48 हजार करोड़ रुपए 

Source : News Nation Bureau

Surgicalstrike2 Bombs Dropped On Jaish Camp Iaf Jets Surgical Strike 2 Exclusive Video Indiastrikesback Indianairforce Line of Control Mirage 2000 airstrike Balakot Muzaffarabad
      
Advertisment