अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद पाक ने की नापाक हरकत, पुंछ जिले में किया सीजफायर उल्लंघन

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद पाकिस्तानी सेना ने गुरूवार रात को नापाक हरकत की है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद पाक ने की नापाक हरकत, पुंछ जिले में किया सीजफायर उल्लंघन

भारतीय सेना (फोटो-ANI)

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद पाकिस्तानी सेना ने गुरूवार रात को नापाक हरकत की है। पाक सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के चक्कां-दा-बाग सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया है। भारतीय जवान ने पाक सेना का मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई। अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं मिली है।

Advertisment

कुछ दिन पहले भारतीय सेना ने पाक सेना के दो जवानों को कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तांगधर सेक्टर में ढेर कर दिया था जिसके बाद से ऐसी नापाक हरकत सामने आई है।

बता दें इससे पहले 31 जुलाई को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर बॉर्डर पर सीजफायर उल्लंघन किया था। सीजफायर उल्लंघन के चलते भारत और पाकिस्तान दोनों सेनाएं आपस में रोज फायरिंग कर रहे हैं।

और पढ़ेंः 15 अगस्त से पहले पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर

पिछले महीने, केंद्र सरकार ने राज्य सभा में सूचित किया था कि 2015 से 2018 तक सीजफायर में छह गुना वृद्दि देखी गई है। जून महीने में, भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में कमांडर लेवल की मीटिंग आयोजित की गई थी जहां पर दोनों देशों ने सीजफायर उल्लंघन पर चर्चा हुई थी।

Source : News Nation Bureau

सीजफायर उल्लंघन News in Hindi Atal Bihari Vajpayee Ceasefire Violations Death of Atal Bihari Vajpayee Poonch Sector पाकिस्तान Meeting pakistan भारतीय सेना अटल indian-army
      
Advertisment